बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से लोकप्रिय अक्षय कुमार एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। वे आने फ़िल्म ‘एयरलिफ्ट’ में नज़र आएंगे। हाल ही में इस फ़िल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया, जिसमें अक्षय और सह कलाकार नज़र आ रहे हैं।

इस फ़िल्म में अक्षय एक व्यवसायी की भूमिका में नज़र आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि फ़िल्म ‘एयरलिफ्ट’ 1990 में हुई ‘खाड़ी युद्ध’ पर आधारित है।

अक्षय कुवैत में रहने वाले भारतीय व्यवसायी की भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल खाड़ी युद्ध के दौरान भारतीयों को किन परिस्थितियों में कुवैत से निकलना पड़ा और उन्हें किन मुश्किलात का समना करना पड़ा, फ़िल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित है।

माना जा रहा है कि यह फ़िल्म 2016 में रिलीज़ होगी।