बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘एयरलिफ्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है। अक्षय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म के पोस्टर में एक विमान को रनवे के ऊपर उड़ता दिखाया गया और इसके बाद ही उन्होंने फिल्म का टीजर भी अपलोड किया। खिलाड़ी ने फिल्म पोस्टर पर लिखा है, 170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी। राजा कृष्णा मेनन निर्देशित फिल्म में ‘लंच बॉक्स’ फेम निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

अक्षय ने एक ट्विट कर फिल्म रा पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी भी दी। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी तारीख को याद कर लें 22 जनवरी 2016।’

अक्षय ने आगे लिखा, ‘कितने लोग कुवैत से निकासी के बारे में जानते हैं मैं फिल्म का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ फिल्म का टीजर शानदार है और इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।