बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज की जा चुकी है। लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जो साल में 4-5 फिल्में देते हैं। खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स को जितनी फीस पूरी फिल्म के लिए मिलती हैं, उससे कई ज्यादा अक्षय कुमार एक ऐड के लिए चार्ज करते हैं।
ऐड से कमाते हैं करोड़ों: हाल ही में अक्षय कुमार तंबाकू के ऐड को लेकर काफी सुर्खियों में आए थे। इसके बाद अक्की इस तंबाकू के विज्ञापन से हट गए थे। मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक अक्षय कुमार हर कमर्शियल एड के के लिए 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अभिनेता के पास फेस वॉश, परफ्यूम, क्रीम, शैंपू-कंडीशनर और हेयर ऑयल के विज्ञापन हैं, इन सब के साथ एक्टर सरकारी विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं।
इतनी संपत्ती के हैं मालिक: अक्षय कुमार देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में से एक हैं। अक्षय अपनी फीस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक,अक्षय ने अपनी नई फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक चार्ज किया है। उनकी यही कमाई उन्हें बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार में से एक बनाती है। फोर्ब्स के अनुसार अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये। 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए अक्षय की नेटवर्थ 2050 करोड़ रुपए है, वहीं एक्टर 11 लग्जरी गाड़ियों और बाइक्स के भी मालिक हैं।
अक्षय कुमार के आलीशान घर: अभिनेता अपने परिवार के साथ जुहू के एक सी फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जुहू की संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, अभिनेता के पास खार वेस्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ है। साल 2017 में उन्होंने अंधेरी में चार फ्लैट खरीदे थे जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये का थी।
इन फिल्मों में आएंगे नजर: अक्षय कुमार के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो ‘राम सेतु’ के अलावा गोरखा, ओएमजी 2, सेल्फी, रक्षा बंधन, मिशन सिंड्रेला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राम सेतु’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।