Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इसी महीने भारत के गौरव को बयां करती फिल्म आ रही है मिशन मंगल। वहीं इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय अब पीएम मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल की जिंदगी पर फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म को नीरज पांडेय डायरेक्ट करेंगे। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की माने तो अजित डोभाल पर बनने वाली इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और नीरज पांडे साथ आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार अजित डोभाल का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। फिल्म अपने जॉनर में एक थ्रिलर मूवी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अजित डोभाल के करियर के कई अहम पहलुओं को दर्शाया जाएगा। फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू भी हो चुका है।

हालांकि खबरों के मुताबिक अजित पर सारी रिसर्च पूरी करने के बादी की फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जिसके लिए अभी वक्त लगेगा। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि नीरज पहले अजय देवगन के साथ फिल्म चाणक्य बनाएंगे जिसकी घोषणा हो चुकी है। इसके बाद ही इस प्रोजेक्ट पर हाथ लगाएंगे। वहीं अक्षय कुमार भी अपनी कई फिल्मों को इस दौरान निपटाने की कोशिश में लगे हैं।

बता दें कि यह तीसरी बार होगा जब अक्षय कुमार और नीरज पांडेय की जोड़ी किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। यह जोड़ी इससे पहले हे बेबी और स्पेशल 26 जैसी फिल्में कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में लोगों द्वारा सराही गई थीं। अब अजित डोभाल पर दोनों का साथ आना फिल्म को बड़ी कामयाबी दिला सकता है। वहीं डोभाल के जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा हम फिल्म उड़ी में देख चुके हैं। कभी एक्शन फिल्में कर खिलाड़ी के नाम से मशहूर हुए अक्षय कुमार फिलहाल देशभक्ति कंटेंट पर बेस्ड फिल्मों का एक महत्वपूर्ण चेहार बनकर उभरे हैं।