बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ से टीवी पर खूब धमाल मचा रहे हैं। बीते दिन अमिताभ बच्चन के शो पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने बिग बी से के साथ गेम तो खेला ही, साथ ही दिवाली का त्योहार मनाया और अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें भी कीं। शो पर अक्षय कुमार ने बताया कि वह एक्टर बनने से पहले रेस्त्रां में काम करते थे और वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के पोस्टर चिपकाए हुए थे।
अक्षय कुमार ने जब इस बात की वजह बताई तो खुद अमिताभ बच्चन भी उसे सुनकर भावुक हो गए। अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्षय कुमार ने बताया कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था और मॉडलिंग के बाद ही उन्हें फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर कदम रखने की प्रेरणा मिली।
अक्षय कुमार ने शो पर बताया कि इन सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के कुंदन ज्वैलरी स्टोर पर सेल्समैन का भी काम किया था और इसके बाद वह एक रेस्त्रां में काम करने लगे थे, जहां वह लोगों के लिए टेबल सेट करते थे। उन्होंने वहां काम के दौरान दीवारों पर कुछ पोस्टर चिपकाए, जिससे उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उनमें से एक तस्वीर अमिताभ बच्चन की भी थी।
अक्षय कुमार की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। बता दें कि अक्षय कुमार ने महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद ‘सौगंध’ फिल्म में नजर आए थे। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली थी। एक वक्त अक्षय कुमार की जिंदगी में ऐसा भी था, जब वह राजेश खन्ना के पास भी काम मांगने के लिए गए थे।
दरअसर, राजेश खन्ना फिल्म ‘जय शिव शंकर’ बना रहे थे, जिसमें वह खुद भी नजर आने वाले थे। ऐसे में फिल्म के लिए ऑडिशन देने अक्षय कुमार उनके ऑफिस पहुंचे। उन्हें दरवाजे पर घंटों इंताजर भी किया, लेकिन उन्हें यह कहते हुए अंदर जाने से मना कर दिया गया था कि वह भी व्यस्त हैं।