Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और इस फिल्म ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने चार दिन में 190 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। फिल्म की कहानी, गाने से लेकर किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म में अहम किरदारों के अलावा कुछ एक्टर्स का कैमियो रोल भी हैं, जिनमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। अक्षय ने न केवल कैमियो किया है, बल्कि फिल्म की कहानी में भी कुछ बदलाव किए।
इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अमर कौशिक ने फिल्म के एक सीन में बदलाव किए और वो सीन इतना मजेदार था कि सेट पर शूटिंग के दौरान सब लोग खूब हंसे। वो सीन था अभिषेक बनर्जी और अक्षय कुमार का। जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है वो ये समझ गए होंगे कि अमर कौशिक ने किस सीन के बारे में बताया। वहीं जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी वो देखने के बाद उस सीन का पता लगा लेंगे।
लंदन की सड़कों पर बताई थी फिल्म की कहानी
अमर कौशिक ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी अक्षय कुमार को लंदन में सुनाई थी। अक्षय उस वक्त लंदन में ‘स्काईफोर्स’ की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने अक्षय से ‘स्त्री 2’ में उनके छोटे से सीन के बारे में बताया और पूछा कि क्या वो इसे करना चाहेंगे। तब अक्षय ने उनसे कहानी के बारे में पूछा और उस वक्त दोनों सड़क पर चल रहे थे। सड़क पर उन्होंने कहानी सुनी और अपने कैमियो रोल के लिए हां कहा।
बता दें कि ये फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इस फिल्म ने पहले वीकेंड छप्परफाड़ कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 70 करोड़ का बिजनेस किया और दो दिन में इसका आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया। तीन दिन में इसका कलेक्शन 145 करोड़ हुआ और चार दिन में फिल्म 190.55 करोड़ तक पहुंच गई। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी भरपूर फायदा हो सकता है और ये फिल्म 5वें दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन कर सकती है। बात अगर ‘स्त्री 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो इस फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा लगभग छू लिया है।