चीन के ‘वुहान’ शहर से आने के बाद दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में क्या आम इंसान और क्या सेलिब्रिटी हर कोई इसकी ज़द में आता नजर आ रहा है। हाल ही में खबर आई की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस के अनाथालय में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाय गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद राघव ने एक ट्वीट के जरिए पत्र शेयर कर के दी है।

राघव ने अपने ट्वीट में एक नोट, शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘दोस्तों और प्रशंसकों, आप सब जानते हैं कि मैं अनाथ बच्चों के लिए एक ट्रस्ट चलाता हूं। एक हफ्ते पहले कुछ बच्चों में शुरूआत में बुखार के लक्षण देखे गए थे और जब 18 बच्चों सहित 3 स्टाफ मेंबर्स की जांच की गई तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमें से 2 स्टाफ मेंबर्स विकलांग हैं। उन्‍होंने आगे लिखा,’ यह सुनकर मैं बहुत परेशान हो गया था, लेकिन डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि दवा देने के बाद बच्‍चों की सेहत में सुधार देखा जा रहा है और वो अब हेल्दी हैं। उनका बुखार उतर गया है और उनका बॉडी टैंप्रेचर भी सामान्य हो गया है। डॉक्टर्स द्वारा ये भी जानकारी मिली है कि एक बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।’

अपने इस पत्र में उन्होंने ये भी लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं जो सेवा कर रहा हूं वो मेरे बच्चों को बचाएगी। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय मंत्री एसपी वेलुमणि के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। गौरतलब है कि फिल्मेमकर राघव लॉरेंस ने हाल ही में कोरोना वायरस के संकट काल के वक्त 3 करोड़ रुपये दान में दिये थे। वहीं राघव इस साल अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ ईद पर लाने की तैयारी कर चुके थे। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा है।

बता दें खबर लिखे जाने तक भारत में तकरीबन 1 लाख 73,763 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जिनमें से कुल 82 हजार 370 लोग सही हो चुके हैं, तो  4 हजार 971 लोंगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 86 हजार 422 लोगों का इलाज चल रहा है।