फिल्‍म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार ने 1993 में प्रदर्शित ‘वक्त हमारा है’ में पहली बार साथ काम किया था। तब से अब तक दोनों की साथ में ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जानेमन’, ‘हे बेबी’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हो चुकी है। आज से अक्षय-साजिद की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

अभिषेक बच्चन-यामी गौतम की ‘दसवीं’ सात अप्रैल को ओटीटी पर

दिनेश विजन की कंपनी मैडोक फिल्म्स और जियो स्टूडियो की फिल्म ‘दसवीं’ का प्रीमियर सात अप्रैल को नेटफ्लिक्स तथा जियोसिनेमा पर होगा। फिल्म में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम, निमृत कौर, अरुण कुशवाह की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन गंगाराम चौधरी की भूमिका में दिखाई देंगे। दसवीं सात अप्रैल को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होगी।

सलमान खान ने चिरंजीवी के साथ ‘गाडफादर’ की शूटिंग शुरू की

बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी तेलुगु एक्शन फिल्म ‘गाडफादर’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘गाडफादर’ में खान के अहम अतिथि भूमिका निभाने की संभावना है।

यह फिल्म तेलुगु फिल्म उद्योग में उनकी पहली फिल्म होगी। चिरंजीवी ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की। अभिनेता ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘गाडफादर की शूटिंग में सलमान भाई का स्वागत है। आपके आने से हर कोई ऊर्जा से भर गया है और उत्साह अगले चरण पर पहुंच गया है। आपके साथ स्क्रीन साझा करना बहुत खुशी की बात है।

आपकी मौजूदगी से निश्चिरूप से दर्शक रोमांचित होंगे।’ ‘गाडफादर’ में नयनतारा और सत्यदेव कंचरना भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं और इसे कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ फिल्म में दिखाई दिए थे।

आदित्य कपूर की ‘ओम’ का नया पोस्टर जारी, 1 जुलाई को होगी प्रदर्शित

आदित्य राय कपूर और संजना सांघी की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘ओम : द बैटल विदइन’ का नया पोस्टर आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया। निर्देशक अहमद खान और शाइरा खान ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। निर्माताओं ने एक जुलाई को फिल्म के प्रदर्शन की घोषणा की है।