Kesari Box Office Collection Prediction Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हर कोई इस फिल्म को बेहद जोश के साथ देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहा है। करीब 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘केसरी’ देशभर में लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई करेगी। फिल्म केसरी की दीवानगी अक्षय के फैन्स के सिर पर चढ़ कर बोल रही है। केसरी को लेकर अंदाजी लगाए जा रहे हैं कि पहले दिन में फिल्म में करीब 28 से 30 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
गुरुवार को रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को पॉपुलैरिटी का तो फायदा होगा ही। फिल्म में अक्षय मेन लीड में हैं ऐसें दर्शक फिल्म देखने पहुंचेगे। साथ ही साथ फिल्म को कलेक्शन बटोरने में सबसे ज्यादा आसानी होगी लंबे वीकेंड की वजह से। गुरुवार को रिलीज हो रही फिल्म के पास शुक्रवार, शनिवार और रविवार भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म इन तीन दिनों में ही अपने खर्चे को रीकवर कर लेगी।
बता दें, फिल्म केसरी 12 सितंबर 1897 की ऐतिहासिक लड़ाई सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है। यहां एक आर्मी पोस्ट पर ब्रिटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात किए गए थे। इस दौरान 10 हजार अफगानियों ने अचानक उस पोस्ट पर हमला कर दिया था। ऐसे में सेना को हवलदार ईशर सिंह ने दिशा निर्देश देने और बाकी जवानों को कमांड देने की जिम्मेदारी ली थी। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में हैं।