करीब 100 से ज्यादा फिल्म कर चुके अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। 90 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय को ‘मोहरा’ और ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों के बाद से एक्शन हीरो कहा जाने लगा था। अक्षय ने जहां फिल्मों में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत की है। वही अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी। आज वो बी-टाउन के सुपरस्टार हैं। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि खिलाड़ी कुमार अक्षय हाथ की सफाई के भी माहिर हैं। यकीन नहीं होता? तो आज हो जाएगा। चलिए बताते हैं आखिर कैसे अक्षय ने अपनी को-स्टार के हाथ से साफ कर दी थी घड़ी।
अक्षय कुमार एक्टिंग के तो जादूगर हैं ही साथ ही वो रियल लाइफ में भी किसी जादूगर से कम नहीं हैं। वो आपकी नाक के नीचे से आपका सामान गायब कर देंगे और आपको भनक भी नहीं लगेगी। ये हम नहीं बल्कि खुद उनका शिकार बनने वाली फेसम एक्ट्रेस का कहना है। हम बात कर रहे हैं बी-टाउन की खूबसूरत और चुलबुली अदाओं वाली एक्ट्रेस जूही चावला की।
दरअसल जूही चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अक्षय एक बेहतरीन जादूगर हैं। एक बार उन्होंने बात करते-करते मेरी कलाई से घड़ी गायब कर दी थी, मुझे बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ। बाद में जब मुझे पता चला तो मैं विश्वास ही नहीं कर पा रही थी कि उन्होंने ऐसा कर भी दिया है। वो बहुत अच्छे से हाथ की सफाई जानते हैं।