हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट आने वाला है। इस पार्ट में भी दूसरे पार्ट की तरह कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं। कमाल की बात ये है कि इस बार असली मंजोलिका यानी विद्या बालन भी लौटने वाली हैं। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर विद्या की वापसी का ऐलान उनके मंजोलिका रूप वाले वीडियो के साथ किया। पहले पार्ट के बाद अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं, इसपर पहली बार फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल विद्या बालन की वापसी की खबर के बाद फैंस अक्षय कुमार को भी इस फिल्म में देखने की डिमांड कर रहे हैं। हाल ही में इसके बारे में बात करते हुए ‘भूल भुलैया’ के डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने बात की है। उन्होंने कहा कि वह अक्षय के साथ काम करने के लिए बेताब हैं,  लेकिन वह ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं।

जूम के साथ बात करते हुए बाज्मी ने कहा,”नहीं अक्षय ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए बेताब हूं, लेकिन अफसोस मैं ऐसी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं लिख पाया हूं जहां हम साथ काम कर सकें। भविष्य में, निश्चित रूप से हां।”

विद्या की वापसी को लेकर बाज्मी ने कहा,”देखो, विद्या तीन दिन के लिए फिल्म में काम करने को मान गईं। मुझे याद है मैंने उन्हें कॉल किया था और वो कह रही थीं कि उनके पास टाइम नहीं है। मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मैं कभी उनका ये दयालु भाव कभी नहीं भूल सकता। यह सब वहीं से शुरू हुआ और आज मैं यहां हूं, सेट पर जाने के लिए तैयार हूं।” इस दौरान अनीस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो रही है, लेकिन इसके लिए कोई डेट फाइनल नहीं हो पाई है।

फिल्म का पहला पार्ट ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में आया था, इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाहीनी अहुजा अहम किरदार में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज किया गया, लेकिन इस बार स्टार कास्ट बदला हुआ था। इस पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की जगह कियारा आडवाणी थीं। इनके अलावा तब्बू का इस फिल्म में अहम किरदार था।