Akshay Kumar, Corona Virus: एक दिन पहले ही (4 अप्रैल) अक्षय कुमार ने बताया था कि वह कोरोना से संक्रित हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इसके अलावा खबर है कि विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में खबर दी तो वहीं भूमि पेडनेकर ने भी एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में बताया।
विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘इतनी केयर और प्रोटेक्शन के बाद भी मैं पॉजिटिव हो गया हूं। इस वक्त सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहा हूं। मैं इस वक्त होम क्वॉरंटाइन में हूं। मेरे डॉक्टर ने जो मेडिसिन मुझे खाने को कही है वो खा रहा हूं। मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस बीच जो भी मेरे संपर्क में आए होंगे उन्हें जल्द से जल्द कोविड टेस्ट करवा ले ना चाहिए। अपना ख्याल रखें और सेफ रहें।’
भूमि पेडनेकर ने भी अपने पोस्ट के जरिए बताया- मैं कोविड पॉजिटिव हो चुकी हूं। मुझ में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। लेकिन मैं ठीक हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर रखा है। मैं हर दिशा निर्देशों का पालन कर रहूं। जो भी इस बीच मेरे संपर्क में आया हो प्लीज जाकर अपना टेस्ट करवाएं।
View this post on Instagram
इधर गोविंदा के बेटे ने भी बताया कि एक्टर गोविंदा को भी कोरोना हो गया है। एक्टर के बेटे यशवर्धन ने कंफर्म किया कि गोविंदा को कोरोना हो गया है और वह घर में ही क्वॉरंटाइन हैं। इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता को भी दो हफ्ते पहल कोरोना हो गया था।
यशवर्धन ने बताया कि इस वक्त गोविंदा के अलावा उनके घर में उनकी नानी भी कोरोना पॉजिटिव हैं जो कि आइसोलशन में ही हैं। बताते चलें, अक्षय कुमार फिल्म ‘राम सेतु’ पर काम कर रहे थे।
ऐसे में इस फिल्म के 45 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सेट पर 100 लोगों का टेस्ट किया गया था जिसमें 45न पॉजिटिव पाए गए। अक्षय ने कोरोना संक्रमण को लेकर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद अक्ष ने बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।