Paresh Rawal Hera Pheri 3: कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इसके पहले दो पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी लोगों को देखने को मिली थी, लेकिन अब यह तिकड़ी टूट गई है। दरअसल, बाबू भैया यानी परेश रावल ने मूवी का तीसरा पार्ट करने से मना कर दिया है और फिल्म से बाहर होने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। यह बात सुनने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि टीम के बाकी लोग भी हैरान रह गए हैं।

यहां तक कि अक्षय कुमार ने तो अभिनेता के खिलाफ मुकदमा तक दायर कर दिया है। वहीं, सुनील शेट्टी ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्हें तो उनके बच्चों से यह बात पता चली और उन्हें सोशल मीडिया से पता चला। ऐसे में यह उनके लिए भी किसी झटके से कम नहीं था। अब इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

‘मुझे छुटकारा चाहिए’, अपनी बाबू भैया वाली इमेज से तंग आकर परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’ ?

परेश रावल को लेकर प्रियदर्शन ने की बात

इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में बात करने के लिए एक्टर को फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और मैसेज में इसका जवाब दिया। प्रियदर्शन ने कहा, “मैं बहुत दुखी और हैरान हूं, क्योंकि परेश ने हममें से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी। वह मीडिया को बताने से पहले फोन उठाकर मुझे बता सकते थे, क्योंकि हम सालों से दोस्त हैं। पिछले हफ्ते तक मैं अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला की शूटिंग कर रहा था।”

निर्देशक ने आगे कहा कि जब मैंने परेश को फोन किया तो उन्होंने फोन न उठाकर मुझे मैसेज भेजा और कहा, “मेरे मन में आपके लिए कुछ भी द्वेष नहीं है। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन फिल्म न करने के मेरे अपने कारण हैं।”

अक्षय की आंखों में थे आंसू

प्रियदर्शन ने इस बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि जब अक्षय को इसके बारे में पता चला तो वह दुखी हो गए। डायरेक्टर ने कहा, “हमारे सारे कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। दस दिन पहले सुनील, अक्षय और परेश ने एक सीन और आईपीएल टीजर शूट किया था। जब हम सर्वसम्मति से ‘हेरा फेरी 3’ करने के लिए राजी हुए, तभी अक्षय ने फिल्म के राइट्स भी खरीदे थे। अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, ‘प्रियान, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ अक्षय को फाइनेंशियल नुकसान नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि परेश अचानक से फिल्म छोड़कर चले गए।”

‘सलमान खान ने बुलाया है’, एक बार फिर दबंग स्टार के घर सेंधमारी, रात 3 बजे पहुंची लड़की ने खुलवाया दरवाजा