अक्षय कुमार को आखिरकार भारत की नागरिकता मिल गई है। अब तक उन्हें कनाडा का नागरिक कहकर खूब ट्रोल किया जाता था और वह कहते थे कि भारत में रहकर वह टैक्स पे कर रहे हैं। वह दिल से हिंदुस्तानी हैं। एक्टर ने अपने दस्तावेजों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि अब वह भारत के नागरिक बन चुके हैं।
उन्होंने दस्तावेजों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,”दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द।” अक्षय कुमार अपनी भारत की नागरिकता पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी है, तो वहीं कुछ लोगों ने नफरत भरे कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता था, जिसके कारण लोग उन्हें कनाडियन कुमार कहकर ट्रोल किया करते थे। अब जब एक्टर भारत के नागरिक बन गए तो लोग उन ट्रोल करने वालों की खिंचाई कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि अब अक्षय कुमार को कनाडियन कुमार कौन बुलाएगा। वहीं कुछ का कहना है कि वह उनके लिए हमेशा कनाडा के ही रहेंगे।
चीमराग नाम के यूजर ने लिखा,” हमें क्या फर्क पड़ता है, हमारे लिए तुम हमेशा ही कनाडियन रहोगे।” नीरज वशिष्ट ने लिखा,” अक्की पाजी की घर वापसी।” मोहित गुप्ता लिखा,” आखिरकार हेटर्स की बोलती बंद।” डॉक्टर निमो यादव ने लिखा,” भारतीय बनने की बहुत बधाई। अब दिल से भी कनाडा निकाल फेंकना।”
बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। लगातार पांच फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय की ये फिल्म उनके लिए लकी साबित हो सकती है। ‘ओएमजी 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार को 11.50 करोड़ रुपये रहा और फिल्म ने रिलीज के चार दिनों के भीतर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 54.61 करोड़ रुपये हो गया है।