Akshay Kumar, Lock Down: अक्षय कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जिन्होंने लॉकडाउन न मानते हुए अपनी जिंदगी को तो रिस्क पर रखा ही, साथ ही दूसरों की जिंदगियों को भी वह ऐसा कर के रिस्क में डाल रहे हैं।

अक्षय कुमार इस वीडियो में अपील करते हैं कि जब सरकार ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है तो क्यों इस सलाह पर अमल नहीं किया जा रहा है। अक्षय कुमार कहते हैं -‘हर बार मैं अपने दिल की बात मैं आपसे इतने प्यार से बोलता हूं, लेकिन इस बार कसम से मुझे इतनी खुंदक आ रही है ना- कि कुछ गलत शब्द अगर मुंह से निकल जाए तो मुझे माफ करना। क्या दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का? किसको लॉक डाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा?’

अक्षय आगे कहते हैं- ‘लॉक डाउन का मतलब होता है घर पर रहो। घर के भीतर रहो, परिवार के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने मत निकलो। बड़े बहादुर बन रहे हो बाहर जाकर, सब धरी की धरी रह जाएगी, खुद तो अस्पताल जाओगे, मां बाप भाई बहन को लेकर भी जाओगो।’

अक्षय ने आगे कहा- ‘यार अक्ल का इस्तेमाल करो, हाथ जोड़ कर कह रहा हूं, मैं फिल्मों में स्टंट करता हूं,ह गाड़ियां उड़ाता हूं, हेलीकॉप्टर से लटकता हूं। बहुत कुछ करता हूं पर सच कह रहा हूं जान सूखी हुई। मजाक नहीं है। इस टाइम ये बीमारी के सामने पूरी दुनिया की हालत खराब है। अपने परिवार के हीरो बन सकते हो तुम लोग। जिंदगी के खिलाड़ी बनो, बस घर पर रहो सिर्फ घर पर रहो। जब तक सरकार कह रही है- घर पर रहो। इससे आपकी जानप बची रहेगी, आपके परिवार की जान बची रहेगी। कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है हमें इसे हराना है। कोई चॉइस नहीं है हमारे पास। बाकी कोई और जंग होती तो मैं कहता चलो उठो वीरों, लेकिन इस जंग के लिए मैं कहूंगा सिर्फ हाथ धोकर घर पर बैठे रहो। मैं फिर आऊंगा, समझदार बनो बेवकूफ नहीं।’