Akshay Kumar: अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। फिल्मों में अक्षय कुमार जैसे अपने फैन्स का दिल जीत लेते हैं, वैसे ही वह रियल लाइफ में भी कई बार फैन्स को अपने ‘गोल्डन हार्ट’ से रू-ब-रू करा चुके हैं। मौका था- स्टार स्क्रीन्स अवॉर्ड्स का, जब अक्षय को यहां (हाई डिमांड पर) बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था। अक्षय कुमार को फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया था।
तो वहीं अक्षय के अपोजिट आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ को भी नॉमिनेश्स में जगह मिली थी। ऐसे में अक्षय ने बताया था कि आमिर की फिल्म उनकी फिल्म से ज्यादा बेहतर है। अपनी फिल्म ‘सिंह इज किंग’ को ‘गजिनी’ के साथ कंपेयर करते हुए अक्षय कुमार ने आमिर के नाम वह अवॉर्ड छोड़ दिया था।
अक्षय को इस अवॉर्ड से अदाकारा रेखा ने सम्मानित किया था। अक्षय जब स्टेज पर आए तो उन्होंने रेखा से अवॉर्ड लेते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था। साथ ही अक्षय ने कहा था- ‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि मुझे ये सम्मान मिला। मैं अपने पूरे करियर में इसका इंतजार कर रहा था। चांदनी चौक के इस लड़के ने कभी नहीं सोचा था कि उसे इतना प्यार मिलेगा। लेकिन आप लोगों ने मुझे ये प्यार दिया। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं आपको हंसा सकूं रुला सकूं खुद को प्यार करा सकूं आपके द्वारा। ‘
अक्षय ने आगे कहा था-‘ खैर, लेकिन मैंने कुछ दिनों पहले फिल्म गजिनी देखी। मैं उसे देखता रह गया। मैंने इसके बाद दोबारा अपनी फिल्म देखी। मैंने हमारे काम की तुलना की। इसके बाद मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से गजिनी के लिए आमिर को अवॉर्ड मिलना चाहिए। क्या काम किया है उन्होंने वह अपनी हर फिल्म के लिए जान लगा देते हैं। मैं जानता हूं कि ये मोमेंट मेरी जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा। लेकिन मुझे लगता है ये जरूरी है।’
इसके बाद अक्षय ने कहा था-‘ मुझे यकीन है कि जिन्होंने मेरे लिए वोट किया वह नाराज नहीं होंगे। ..और मैं आशा करता हूं कि दोबारा मुझे यहां आने का मौका मिले। पर आमिर तुम इस लायक हो.. तुम्हें ये अवॉर्ड मिलना चाहिए। मैं चाहता हूं आप आएं यहां और अपना अवॉर्ड लें। ‘ अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसे देख कर फैन्स कह रहे हैं कि ‘अक्षय प्योर गोल्डन हार्ट हैं।’