Akshay Kumar: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की स्थिति में अक्षय कुमार ने लोगों की मदद के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। ऐसे में इतनी बड़ी रकम दान में देने को लेकर अक्षय की पत्नी ने सवाल खड़ा किया औऱ कहा कि ये रकम बहुत ज्यादा बड़ी है। इस पर अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत रहा है।

ट्विंकल ने अक्षय से 25 करोड़ रुपए दान में देने को लेकर पूछा-‘यह बहुत बड़ी रकम नहीं है? हमें इसकी जरूरत!’ इस पर अक्षय ने जवाब दिया-‘ जब मैंने शुरुआत की थी तब मेरे पास कुछ भी नहीं था। आज मैं इस पोजिशन में हूं तो मैं पैर कैसे पीछे खींच सकता हूं? मैं जो भी कर सकता हूं इन लोगों के लिए करूंगा, जिनके पास कुछ भी नहीं है।’

बता दें अक्षय कुमार के इस जवाब के बारे में खुद ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर बताया। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में कहा-यह आदमी हमेशा मुझे प्राउड फील कराता है। जब मैंने उनसे पूछा कि यह तो बहुत बड़ी रकम है..’ ट्विंकल ने ये ट्वीट किया:-

बता दें, सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा- ‘यह वक्त है जब सिर्फ मैटर करता है कि हमारे लोग सेफ रहें जीते रहें । हमें इसके लिए कुछ भी करना होगा। मैं इसके लिए पीएम मोदी केयर फंड में 25 करोड़ रुपए दान में देता हूं। जान है तो जहां है।’

अक्षय की इस दरियादिली को देख कर फैंस कहने लगे- अक्षय जैसा कोई नहीं। तो किसी ने कहा- देखते हैं कि बिग बी अब कितना देते हैं। एक अन्य यूजर ट्रोल करने के मकसद से कहता- कनाडा के लिए कितने दिए मैडम? तो किसी ने सवाल खड़ा किया-‘पीएम मोदी की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे क्या?’तो किसी ने कहा- ‘देशभक्त हो तो अक्षय कुमार जैसा, फीलिंग प्राउड।’