Akshay Kumar Fire Stunt: अक्षय कुमार को स्टंट के लिए जान का जोखिम तक उठा सकते हैं। यह बात उन्होंने उस वक्त साबित कर दी जब अक्षय कुमार ने आग की लपटों के साथ रैंप वॉक किया। अक्षय कुमार के कपड़ों पर लगी आग को देखने के बाद फैन्स की सांसे रूक गई थीं। वहीं पति अक्षय का यह खतरनाक कारनामा देखने के बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यह स्टंट अक्षय कुमार ने अमेजन प्राइम वीडियो के एक इवेंट के दौरान किया। दरअसल अक्षय वेब सीरीज ‘द एंड’ से डिटिजल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार के स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां अक्षय कुमार को रैंप पर देखने के बाद वहां पर मौजूद लोग तालियां बजा रहे थे। लेकिन अक्षय की पत्नी ट्विंकल को उनकी यह हरकत रास नहीं आई। अक्षय कुमार ने अपने स्टंट की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था। जिसके बाद ट्विंकल ने अक्षय की पोस्ट के जवाब में लिखा- ”बकवास, मुझे इस तरह से पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला लिया है। अगर इससे बच जाते हैं तो घर आइए मैं ही आपको मारने जा रही हूं, भगवान मेरी मदद करो।”

अक्षय कुमार की वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट बना रहा है। वेब सीरीज में एंट्री को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, ”मेरे बेटे आरव ने मुझे वेब सीरीज से जुड़ने का इशारा किया। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने मुझे काफी प्रभावित किया और मुझे इस शो से शुरुआत कर रहा हूं, इसकी मुझे खुशी है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मैं कुछ नया करना चाहता हूं और हमेशा नई तकनीकी से भी जुड़े रहना चाहता हूं।” बता दें कि हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट ने थ्रिलर वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ बनाई है जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में हैं। इस सीरीज के अगले सीजन में अभिषेक बच्चन अहम किरदार अदा करेंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)