22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए हैं और इस दर्दनाक घटना से हर कोई दुखी है और अटैक करने वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है। बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज में भी गुस्सा है। अक्षय कुमार जो इस वक्त अपनी फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं उन्होंने अपनी ऑडियंस के बीच आतंकवादियों के लिए संदेश दिया है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया गया है। फिल्म में वो दर्दनाक सीन नहीं दिखाए जा सकते, मगर अक्षय के सी. शंकरन नायर के किरदार ने सबको भावुक कर दिया दिया है। फिल्म में एक सीन है जब जनरल रेजिनाल्ड डायर शंकरन को ब्रिटिश का गुलाम कहता है तो वो दो शब्द कहते हैं F*** you, अब अक्षय ने आतंकवादियों के लिए भी ये शब्द अपने फैंस से बुलवाए हैं।

अक्षय कुमार 26 अप्रैल को अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए थिएटर में पहुंचे थे, जहां ‘केसरी 2’ चल रही थी। फिल्म के बाद अक्षय ने सबसे बात की और कहा, “मैं आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि इस फिल्म को जब हम बना रहे थे तो हर एक सीन के अंदर मैं और डायरेक्टर ये सोच रहे थे कि उस वक्त जलियांवाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा हमारे सबके दिल में, वो गुस्सा फिर से जगा है और हम आप लोग अच्छी तरह स जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने फिल्म में कही है। क्या?”

ये कह कर अक्षय ने माइक फैंस की तरफ किया और सभी चिल्लाए F*** You, इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और साफ देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों में भी आतंकवादी हमले को कितना गुस्सा है।

आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कंगना रनौत का भी गुस्सा फूटा है।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी। कंगना ने पीड़ितों के साथ एक रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इन लोगों ने आम नागरिक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…