बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते साल 2022 में पान मसाला की ऐड को लेकर काफी चर्चा में रहे। इसकी वजह से एक्टर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। वो विवादों में भी रहे। तंबाकू ब्रैंड का विज्ञापन करने की वजह से लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इसकी वजह से उन्हें फिल्मों में भारी नुकसान भी उठाना पड़ा, जिसके बाद अक्षय ने खुद लोगों से माफी मांगी थी और पान मसाला के साथ अपना टाइ-अप खत्म करने की बात कही थी। ऐसे में अब उन्होंने अपना ये वादा पूरा कर दिया है। वो इससे पूरी तरह से अलग हो चुके हैं।
दरअसल, अक्षय कुमार को पिछले सा 2022 में शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ एक पान मसाला ऐड में देखा गया था। इस ऐड को लेकर तीनों स्टार्स ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। उनकी खूब आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर इनके खूब मीम्स भी वायरल हुए थे। इसके बाद अक्षय ने माफी मांगते हुए एक पोस्ट भी लिखी थी। उन्होंने तंबाकू का एंडॉर्समेंट नहीं बल्कि विमल इलाइची के ऐड में काम किया था। उस समय एक्टर ने फैसला किया था कि वो इससे मिली पूरी फीस को नेक कामों में खर्च करेंगे। ऐसे में एक्टर का इससे पूरी तरह से करार खत्म हो गया है।
अक्षय कुमार अब विमल इलायची की ऐड में नजर नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कंपनी के साथ अपना बॉन्ड खत्म कर दिया है। अब से इसमें दो ही सेलिब्रिटी यानी कि शाहरुख और अजय देवगन ही दिखाई देने वाले हैं।
‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाले हैं अक्षय कुमार
बहरहाल, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) को लेकर चर्चा में हैं। इसे 6 जुलाई, 2025 को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला का स्टेटमेंट शेयर कर फिल्म की रिलीज का ऐलान किया था। इसके अलावा एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी दिखाई देने वाले हैं। इतना ही नहीं, वो ‘सिंघम 3’ में भी दिखाई देने वाले हैं। इसमें उनका किरदार सूर्यवंशी का होने वाला है। आपको बता दें कि अक्षय को आखिरी बार फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हाल ही में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया गया है, जहां पर इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।