फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” फिल्म को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार सुर्खियों में हैं। फिल्म में दिखाए गये इतिहास को लेकर भी कुछ लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे थे, जहां उन्होंने गंगा में डुबकी लगाकर, काशी विश्वनाथ की पूजा अर्चना भी की थी। अब अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि ‘हम इतना दूध और तेल भगवान पर क्यों बर्बाद कर रहे हैं। कहां लिखा है कि भगवान कह रह हैं कि मुझे दूध देना और हनुमान कह रहे हैं कि मुझे तेल डाल। हमें ये सब बर्बाद होने से रोकना चाहिए और प्रायोगिक तौर पर सोचना चाहिए।’ वीडियो एक अन्य पार्ट में अक्षय कुमार कहते हैं कि हम भगवान पर इतना कुछ बर्बाद कर देते हैं, इससे हमें बचना चाहिए।

अक्षय कुमार कहते हैं कि ‘हर छह महीने में अगर मैं वैष्णोदेवी जाता हूं, तो मुझे करीब 2 से ३ लाख रूपये खर्च करना पड़ेगा। अगर मैने इस पैसे को किसी को दे दिया या किसी गरीब को दे दिया तो मेरे दर्शन इसी में हो गये।’ इसके साथ ही अक्षय कुमार का एक और वीडियो है, जब अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के दौरान वाराणसी में पूजा पाठ करते और भगवान शिव पर दूध अर्पण करते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर कर लोग अब तंज कस रहे हैं। पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा कि ‘क्या बंदा था ये और क्या हो गया? मोदी राज में ऐसे लाखों लोगों का कायांतरण हो गया।’ रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है..!!’ विकास वर्मा ने लिखा कि ‘ऐसे लोगों को हम आइकन मान बैठते हैं,ये हमारी सबसे बड़ी भूल है।’

हमेन्द्र शर्मा नाम एक यूजर ने लिखा कि ‘इन जैसे लोगों की कोई स्थिर विचारधारा है ही नहीं, ये लोग केवल निजी स्वार्थ के लिए खरबूजे की तरह रंग बदलते हैं और ढोंग करते हैं।’ अशोक शेखावत ने लिखा कि ‘पैसों के लिए भगवान का और राजनीति दोनों का इस्तेमाल कर रहे है, लोगों को फिल्म द्वारा मूर्ख बना रहे हैं, यह शर्मनाक और निंदनीय है!’

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने इस बयान पर इस पर अपनी बात रखी। अक्षय कुमार ने कहा कि अभी मैं सोमनाथ मंदिर गया था, जो दूध चढाया गया उसे मैंने ट्रस्ट को दे दिया और किसी जरूरत मंद को देने के लिए कहा। चाहे वो तेल हो या दूध हो, वो किसी के घर में जाएगा। काशी विश्वनाथ भी गया तो वहां भी मैंने यही किया। मैं ये नहीं कह रहा है कि आप भी करो लेकिन मैं यही करता हूं।