बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर पान मसाला के विज्ञापन को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। जी हां! जिस विज्ञापन को लेकर वह साल 2022 में चर्चा में बने हुए थे, अब फिर से उस पान मसाला का नया विज्ञापन आया है, जिसमें अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ अक्षय भी नजर आ रहे हैं। पिछले साल अक्षय ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैंस से वादा किया था कि वह इस ब्रांड के सात आगे कोई विज्ञापन नहीं करेंगे। लेकिन वह दोबारा से ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लोग खरी खोटी सुना रहे हैं। इस पर अक्षय ने सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अक्षय कुमार ने लिखा, “अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे। तब ही मैंने इन ऐड्स को बंद करने की घोषणा कर दी थी। तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। कानूनी तौर पर वह पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं। शांत रहें और कुछ सच खबरें करें…”
अक्षय कुमार को लोगों ने बताया दोगला
अक्षय कुमार को हमेशा से तंबाकू या सिगरेट का विरोध करते हुए देखा जाता रहा है। लेकिन साल 2022 में वह विमल पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए। जिससे उनके फैंस काफी भड़क गए थे। इसके बाद अक्षय का पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें अक्षय कह रहे थे कि वह कभी भी ऐसे उत्पादों का प्रचार नहीं करेंगे जो किसी के स्वास्थ्य के लिए किसी तरह का खतरा पैदा करते हों। इसे लेकर एक्टर को खूब ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्हें फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी।
सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अक्षय कुमार ने पोस्ट लिखते हुए फैंस से माफी मांगी थी। इसके साथ ही एक वादा किया था। उन्होंने लिखा था, “मुझे माफ करना, मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे काफी प्रभावित किया है। जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा।”
“मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव के लिए आपकी भावनाओं सम्मान करता हूं। मैंने फैसला किया है कि मैं इस विज्ञापन के लिए मिलने वाले पैसों को किसी नेक काम के लिए दान कर दूंगा। ब्रांड, मेरे कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी होने तक इस ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है। लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में मैं बहुत समझदारी से फैसला लूंगा। बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और दुआ मांगता रहूंगा।”