महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शन 2024 के लिए वोटिंग हो रही है और आम जनता के साथ-साथ मुंबई में रह रहे बॉलीवुड स्टार्स भी अपना मत देने पहुंच रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपना वोट देने के लिए गए, लेकिन उनके साथ एक मजेदार किस्सा हो गया। एक बुजुर्ग शख्स ने उन्हें वहां रोक लिया और उनसे कहा कि जो टॉयलेट उन्होंने बनवाई थी वो खराब हो चुकी है। इसके बाद अक्षय ने उनसे वादा किया कि वो बीएमसी से इसके बारे में बात करेंगे। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में अक्षय ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर में अपनी गाड़ी की तरफ जाते दिख रहे हैं, तभी एक बुजुर्ग शख्स आकर उनसे कहता है, “सर आपने जो टॉयलेट बनवाया था, वो सड़ गया है।” अक्षय कहते हैं कि वो इसके बारे में बीएमसी से बात करेंगे। इसके बाद शख्स ने कहा, “लोहे का है इसलिए रोज सड़ता है, रोज उसमें पैसा लगाना पड़ता है।” इस पर अक्षय उनसे कहते हैं, “बोल देते हैं, बात कर लेते हैं।” शख्स कहता है, “डिब्बा आपको देना है, मैं लगा देता हूं और कुछ नहीं करना है।” फिर अक्षय उनसे कहते हैं, “डिब्बा तो मैं दे चुका हूं, वो सड़ गया है तो ये बीएमसी देखेगी।”
क्या है टॉयलेट का मामला?
साल 2017 में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ आई थी। उस वक्त ट्विंकल ने जुहू में लोगों की खुले में शौच करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद 2018 में अक्षय ने शिव सेना लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर वर्सोवा और जुहू बीच पर 10 लाख रुपये खर्च कर टॉयलेट बनवाए थे।
वोटिंग की बात करें तो धमकियों के बीच सलमान खान भी वोट डालने पहुंचे। शाहरुख खान, सलीम खान, वाणी कपूर, सुनील शेट्टी, सुनीता अहूजा, तुषार कपूर, रूपाली गांगुली, फरहान अख्तर, हेमा मालिनी, गुलजार, रकुलप्रीत, जैकी भगनानी, ईशा देओल, कार्तिक आर्यन, अनुपम खेर, सुरेश ओबरॉय समेत तमाम फिल्मी सितारे अपने कीमती वोट डालने पहुंचे।