बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच कथित तौर पर चल रहा मनमुटाव खत्म हो चुका है। एक्टर अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को प्रमोट करने कपिल के शो में आने वाले हैं। आने वाले एपिसोड में वो अपनी फिल्म के गाने ‘बेवफा’ को प्रमोट करते नजर आएंगे। इसी बीच एक्टर ने बेवफा शब्द को कपिल शर्मा के साथ जोड़ते हुए इसका मतलब भी समझाया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल को बेवफा बताते हुए उनका मजाक भी उड़ाया।

आने वाले एपिसोड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कपिल और अक्षय बेवफा शब्द का अर्थ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि इसका मतलब विश्वासघाती और देशद्रोही भी हो सकता है। आगे अक्षय कहते हैं कि इसमें उनके करीबी दोस्त, परिवार, परिचित या उनके लिए काम करने वाले शामिल हैं। इतना ही नहीं एक्टर बोलते हैं कि मेरी लाइफ का बेवफा है कपिल। जिसपर कपिल दूर जाते हुए कहते हैं, ”ऐंवई।” इसके बाद दोनों गाने पर डांस करने लगते हैं।

अक्षय ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”बेवफा यानी धोखेबाज। सबकी लाइफ में धोखेबाज होता है। अभी मेरी लाइफ में है कपिल शर्मा, और आपकी? सारे बोलो बेवफा पर रील बनाएं। जोर से बोलो बेवफा।

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। अक्षय अपने पिछले एपिसोड के लीक हुए एक क्लिप को लेकर कपिल शर्मा और उनकी टीम से नाराज थे। खबर ये भी थी कि अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाने से इनकार कर दिया था।

हालांकि कपिल ने ट्वीट करे हुए इस खबर को नकारते हुए लिखा था,” प्रिय दोस्तों, मैं अक्षय पाजी को लेकर खबरें पढ़ रहा हूं। मैंने उनसे बात की है और जो भी गलतफहमी थी, वो खत्म हो चुकी है। अब सब ठीक है और जल्द ही हम बच्चन पांड़े का एपिसोड शूट करेंगे। वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मुझसे कभी नाराज नहीं रह सकते।

अक्षय की बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा भी अक्षय की कई फिल्में लाइन में हैं, जिनमें पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु शामिल हैं।