नई कास्ट और नए सीजन के साथ कपिल शर्मा का शो टीवी पर दस्तक दे चुका है। शो में इस बार नए कलाकार नजर आ रहे हैं. कृष्णा अभिषेक, अली असगर, भारती सिंह, उपासना सिंह और सुनील ग्रोवर अब कपिल की कॉमेडी टीम का हिस्सा नहीं हैं। शो के दो एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। बता दें कि कपिल के पहले एपिसोड की अन्सेन्सर्ड वीडियो सामने आई है। वीडियो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा को सीरियल किलर बताते नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने कपिल को बताया सीरियल किलर

गौरतलब है कि अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो के नए सीजन के पहले एपिसोड में अपनी फिल्म कठपुतली के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। अन्सेन्सर्ड वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल अक्षय कुमार से उनकी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि पाजी कठपुतली में एक साइको सीरियल किलर को ढूंढ रहे हैं अक्षय पाजी। पर असल में आप क्या सोचते हैं कि सीरियल किलर कौन होता है?

कॉमेडियन के सवाल पर खिलाड़ी कुमार कपिल की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि देखिए सीरियल किलर कौन होता है। सबसे बड़ा सीरियल किलर यही है। तूने कितने शो बंद करवाये हैं।? कई सीरियल बंद करवाए हैं तूने। इसके बाद कपिल कहते हैं कि सीरियल ब्रेक लेते हैं। इस पर अक्षय कहते हैं कि तू सीरियल ब्रेक क्यों लेता हैं?

हमारा भी परिवार है।

अक्षय कुमार की बात का जवाब देते हुए कपिल कहते हैं कि पाजी हमारा भी परिवार है। लेकिन अक्षय कुमार कहा रुकने वाले थे। एक्टर आगे कहते हैं कि जब शो कर रहा होता है तो फैमिली कहां चली जाती है।? इसके बाद कपिल बोलते हैं कि आप मुझे फंसाने आये हो।

कपिल की वजह से नहीं चल रहीं अक्षय की फिल्में

बता दें कि शो में अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप हो रहीं अपनी फिल्मों के लिए कपिल शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था। दरअसल कपिल शर्मा अक्षय कुमार से पूछते हैं कि पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो? इस पर अक्षय कहते हैं कि ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे,मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में नहीं चल रहीं कोई।