मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल के बाद वापसी करने जा रही है। खिलाड़ी कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को सरप्राइज दिया है और नई फिल्म का ऐलान किया है। ये जोड़ी साथ में हॉरर फिल्म के जरिए काम करते दिखाई देंगे। इसके पहले दोनों ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी क्लासिक फिल्में दे चुके हैं। प्रियदर्शन और अक्षय के साथ काम करने चर्चा तब से हो रही थी, जब पिछले साल दोनों को साथ में देखा गया था। ऐसे में अक्षय के ऐलान के बाद फैंस का वो इंतजार खत्म हो गया।

दरअसल, अक्षय कुमार आज 57 साल के हो गए हैं। अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने नई हॉरर फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने फैंस को बर्थडे सरप्राइज दिया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें एक्टर को हाथ में दूध का कटोरा लिए देखा जा सकता है। साथ ही उनके कंधे पर काली बिल्ली सवार है। अक्षय और प्रियदर्शन की हॉरर फिल्म का टाइटल ‘भूत बंगला’ है। इसे शेयर करने के साथ ही अक्षय कुमार ने शानदार कैप्शन भी लिखा है।

अक्षय कुमार फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ ही प्रियदर्शन के साथ वापसी करने को लेकर एक्साइटेड दिखे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘साल दर साल मेरे जन्मदिन पर प्यार लुटाने के लिए शुक्रिया। इस साल भूत बंगला के फर्स्ट लुक के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा हूं। 14 साल बाद एक बार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। हमारा लंबे समय के बाद साथ आना किसी सपने से कम नहीं। आप सभी के साथ ये शानदार सफर शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’

कब रिलीज होगी फिल्म?

इसके साथ ही अगर अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज की बात की जाए तो इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि इसे 2025 में रिलीज किया जा सकता है। वहीं, फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ये जल्द ही शुरू की जाएगी।

‘भूल भुलैया 3’ को देगी कड़ी टक्कर?

आपको बता दें कि ‘भूत बंगला’ अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसके पहले दोनों साथ में फिल्म ‘भूल भुलैया’ में नजर आए थे। ये हिट रही थी, जिसके बाद इसके सीक्वल में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई और इससे अक्षय बाहर हो गए। ऐसे में अब देखना होगा कि ‘भूत बंगला’ के जरिए एक साथ हुई ये जोड़ी एक बार फिर से सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।