Akshay Kumar on Prithviraj Biopic, Movie Trailer Teaser:  अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को खास उपहार दिया है। जी हां, अक्षय मिशन मंगल (Mission Mangal) के बाद अब दर्शकों के लिए ला रह हैं पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj) की बायोपिक। इसी के साथ ही अक्षय ने अपनी फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है। अपने बर्थडे पर सुबह सबसे पहले करीब 8.30 बजे अक्षय ने ये ट्वीट किया।

अपने ट्वीट में अक्षय ने लिखा- मैं बेहद खुश हूं कि अपने जन्मदिन पर अपनी पहली हिस्टॉरिकल फिल्म के बारे में बता रहा हूं। मैं बहुद शुक्रगुजार हूं कि मुझे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, असल हीरो। मेरी बड़ी फिल्मों में से एक बड़ी फिल्म #PRITHVIRAJ’। बताते चलें अक्षय ने बताया है कि उनकी ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

अपने 52वें जन्मदिन को फैंस के साथ सेलिब्रेट करते हुए अक्षय ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है। एचटी को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया- ‘ये सच है कि मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं दुनिया के सबसे महान लोगों में से एक पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने जा रहा हूं। हमें हमारे हीरोज को हमेशा सेलिब्रेट करना चाहिए।’

अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज को अनाउंस करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में अक्षय के फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं। अक्षय के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए फैंस और फॉलोअर्स अक्की को जन्मदिन की बधाई देते हुए कह रहे हैं कि हम फिल्म के इंतजार में हैं। अक्षय का एक फैन कहता-‘मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रहा हूं।’  एक फैन ने कुछ इस तरह अपनी खुशी जाहिर की।

हाल ही में अक्षय कुमार की मिशन मंगल रिलीज हुई है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में एक गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धुंआदार कमाई की। अक्षय की फिल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है।

देखें 3 दशक में करीब 100 फिल्मों से बेशुमार शोहरत पाने वाले Akshay Kumar की कुछ अनदेखी तस्वीरें

(और Entertainment News पढ़ें)