बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार ने उस फैन से माफी मांगी है, जिसे उनके बॉडीगार्ड ने मारा था। यह फैन अक्षय के साथ सेल्‍फी खींचने की कोशिश कर रहा था। अक्षय ने टि्वटर पर अपनी सफाई दी। उन्‍होंने इस घटना पर निराशा जताई। अक्षय ने कहा कि उन्‍होंने उस बॉडीगार्ड के खिलाफ कड़ा एक्‍शन लिया है।

अक्षय ने टि्वटर पर लिखा, ”उस दिन जो कुछ भी हुआ, वो दुर्भाग्‍यपूर्ण और गैरजरूरी था। मैं एयरपोर्ट पर था मैंने कुछ शोर सुना और पीछे मुड़कर देखा। लेकिन तब मुझे कुछ बुरा महसूस नहीं हुआ और मैं आगे बढ़ गया। मुझे बाद में यह बात पता चली की मेरे बॉडीगार्ड ने मेरे फैन को मुक्का मारा है। इस बात मैंने अपनो बॉडीगार्ड को कड़ी चेतावनी दी है। और दुबारे ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी है। मैं उस फैन से माफी मांगता हूं। मैं हमेशा अपने फैंस को हमेशा सबसे ऊपर रखता हूं और ऐसे हादसे हमेशा दुख देते हैं। मुझे पूरा भरोसा है भविष्य में ऐसी घटना दुबारे नहीं होगी।” अक्षय जल्द ही साजिद खान के निर्देशन में बनी हाउसफुल 3 में दिखाई देंगे।