बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहली बार टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार किसी फिल्म में नजर आएंगे।

दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज किया जाएगा। फिल्म के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया गया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के अक्षय कुमार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया है।  इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि फिल्म की रिलीज को अब बस तीन महीने बचे हैं। इसके साथ एक्टर साफ किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद पर रिलीज हो रही है। एक्टर ने लिखा कि ‘बड़े और छोटे से मिलने का वक्त हो गया है और वो भी सिर्फ 3 महीने बाद।

जरूर आइएगा थियेटर में। ईद 2024।’ एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ  मिलिट्री प्रिंट की पैंट पहने और उसके ऊपर एक ही कलर की मैचिंग टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों के पीछे एक बड़ा सा बैकग्राउंड नजर आ रहा है, जहां हेलीकॉप्टर रखा हुआ। इस खबर के सामने आते ही अक्षय कुमार और टाइगर के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

फिल्म की स्टारकास्ट

वहीं फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया फर्नीचरवाला, रोनित रॉय और जुगल हंसराज अहम भूमिका में हैं। बता दे कि साल 1998 इसी टाइटल के साथ अमिताभ बच्चन और गोविंदा की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन  डेविड धवन ने किया था।