बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ बेहद खुश हैं। अक्षय-ट्विंकल के दो बच्चे हैं- आरव और नितारा। 17 साल पहले अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन ट्विंकल से पहले भी अक्षय की लाइफ में कई सारी महिलाएं आई थीं। शादी से पहले अक्षय अपने कथित रिलेशनशिप और अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे। इनमें कईं बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम शामिल था। एक्ट्रेस रेखा से लेकर रवीना टंडन संग अक्षय के लिंक-अप की खबरें फिल्मी मैग्जीन्स औऱ गॉसिप का हिस्सा हुआ करती थीं। 90 के दशक में अक्षय के साथ रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का नाम भी खूब चर्चा में रहा।
एक्टर अक्षय कुमार के साथ जिस एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा जुड़ा वो थीं शिल्पा शेट्टी। कहा जा ता है कि फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के दौरान दोनों का कथित प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। वहीं अक्षय और शिल्पा की साथ में आखिरी फिल्म थी ‘धड़कन’। शिल्पा ने अक्षय संग अपने रिश्ते को लेकर साल 2000 में कहा था कि अक्षय और उनके ब्रेकअप का कारण था कि वह उनके साथ-साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल के साथ भी थे।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था- ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी मेरे साथ ये करेगा।’ शिल्पा ने कहा था, ‘ट्विंकल के लिए मेरे मन में कुछ नहीं है। मैं बिलकुल भी उनसे अपसेट नहीं हूं। इसमें उनका क्या दोष जब मेरा मर्द मुझे किसी दूसरे के लिए चीट कर रहा है? ऐसे में किसी दूसरी महिला को ब्लेम करने का क्या पॉइंट? यह सिर्फ उसका दोष है।’
शिल्पा ने कहा था- ‘अक्षय कुमार ने मेरा यूज किया। इसके बाद जब उन्होंने कोई और मिल गया तो मुझे छोड़ दिया। मैं सिर्फ उसी एक आदमी से अपसेट हूं और वह वही है। मुझे यकीन है कि उसका किया उसके पास वापस जरूर आएगा। यह सब भूलना आसान नहीं होता है। लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास शक्ति है ये सब झेलने और इससे उभरने की। आज वह एक भूला हुआ अध्याय है। मैं उसके साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगी।’
एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मैं फिल्म ‘धड़कन’ की रिलीज का इंतजार कर रही हूं। मैं हमारी फिल्म को पूरा करना और जल्द रिलीज होते देखना चाहती हूं। यह बहुत ही परेशान करदेने वाला होता है, जब आपको ऐसे व्यक्ति और हालातों में काम करना पड़ता है।’
