अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगमी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) डायरेक्ट कर रहे हैं। आए दिन सेट से तस्वीरें भी लीक होती रहती हैं लेकिन इस बीच सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देख अक्षय कुमार और रोहत शेट्टी के फैन मायूस हो सकते हैं! वीडियो में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी (Rohit shetty Akshay kumar) के बीच जमकर मारपीट हो रही है। ऐसा दोनों ने क्यों किया इसके कारण का पता वीडियो के शुरुआत में ही लग जाएगा। दरअसल हाल ही में मीडिया में छपी इस खबर के अनुसार, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के बीच फिल्म सूर्यवंशी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों आपस में बातचीत भी नहीं कर रहे हैं। इस झूठी खबर का जवाब देने के लिए दोनों ने इस खास तरीके का इस्तेमाल किया।
वीडियो के शुरुआत में कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) एक मीडिया रिपोर्ड को अपने मोबाईल में दिखाती हैं जिसमें रोहित और अक्षय के बीच के झगड़े का जिक्र किया है। कटरीना कहती हैं ब्रेकिंग न्यूज! अक्षय कुमार और रोहित सर का फॉलआउट। देखिए लाइव। इसके बाद अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी दुश्मन की तरह एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं। जमकर एक दूसरे पर लात घूसे चलाते हैं। चिल्लाते हैं- हमें लड़ना पड़ेगा। दोनों को इस तरह लड़ता देख पुलिस और गार्ड को बीच बचाव के लिए आना पड़ता है। बता दें ये लड़ाई बिल्कुल फेक है। दोनों उस खबर का जवाब देने के लिए सैटायर का इस्तेमाल किया।
View this post on Instagram
#BreakingNews – A fallout which might just make your day @itsrohitshetty @katrinakaif
बता दें अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के झगड़े का यह वीडियो खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया एकाउंट्स ट्विटर औ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने लिखा-ब्रेकिंग न्यूज- एक ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) एक एक्शन फिल्म है जिसे करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं रणवीर सिंह और अजय देवगन की भी झलक देखने को मिलेगी।