बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 के म्यूजिक रिलीज से पहले शुक्रवार को फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया। बता दें कि सिर्फ इस म्यूजिक लॉन्च में मेकर्स ने तकरीबन 40 करोड़ रुपए का खर्च किया है। फिल्म का ओवरऑल प्रमोशन और मार्केटिंग का खर्च तकरीबन 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने वाले विशाल मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विश्वस्तरीय कार्यक्रम किए गए। जहां तक बात फिल्म के नए पोस्टर की है तो फिल्म की रिलीज से पहले अब तक तकरीबन 6 पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। अब इस नए पोस्टर में अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन साथ में नजर आ रहे हैं।

जहां अब तक रिलीज किए गए सभी पोस्टर्स को ब्लू टिंट पर रखा गया था वहीं अब ये नया पोस्टर गोल्डन टिंट पर है। गोल्डन ब्लेजर और सनग्लासेज पहने रजनीकांत और गोल्डन ड्रेस में साथ खड़ीं एमी जैक्सन को साथ में दिखाया गया है और उनके पीछे बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का चेहरा दिखाया गया है जो आग जैसे इफैक्ट के साथ पीछे से झांक रहा है। फिल्म का कुल बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपए है और मेकर्स इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि इसे प्रमोशन की कितनी जरूरत है। फिल्म से जुड़ी हर बड़ी एक्टिविटी से पहले मेकर्स कोई ना कोई इवेंट करा रहे हैं। बुर्ज के सामने आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोग पहुंचे और हजारों की भीड़ ने इसका मजा लिया।

Two Point Zero Latest Poster, Two Point Zero New Poster, Rajnikanth in Two Point Zero, Akshay Kumar, Amy Jackson, Music Launch, Epic Music Launch, Dubai, Arab, Burj Khalifa

सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत ने भी यहां परफॉर्म किया। विशेष तरह के लेजर लाइट शो का यहां पर आयोजन किया गया। फिल्म में कुल 3 गाने हैं जिनमें से 2 को इस इवेंट में रिलीज किया गया है। यह दोनों ही गाने अभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट सावन पर उपलब्ध हैं। लायका प्रोडक्शन्स के तहत बन रही यह फिल्म अगले साल तक रिलीज की जाएगी, हालांकि ट्रेलर को इसी साल दिसंबर तक रिलीज किया जा सकता है।

Two Point Zero Latest Poster, Two Point Zero New Poster, Rajnikanth in Two Point Zero, Akshay Kumar, Amy Jackson, Music Launch, Epic Music Launch, Dubai, Arab, Burj Khalifa

Two Point Zero Latest Poster, Two Point Zero New Poster, Rajnikanth in Two Point Zero, Akshay Kumar, Amy Jackson, Music Launch, Epic Music Launch, Dubai, Arab, Burj Khalifa

https://www.jansatta.com/entertainment/