Kesari Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी दर्शकों को काफी जोश से भर दे रही है। जी हां, रिलीज होते के साथ ही फिल्म ‘केसरी’ ने दर्शकों पर रंग जमाना शुरू कर दिया है।  10000 अफगानियों पर 21 सिखों की फतेह की कहानी है अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’। फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे उस वक्त इन शूरवीरों के खौफ से 10000 अफगानी हमलावरों को अपने पांव पैर खींचने पड़ गए थे। अक्षय कुमार इस फिल्म में जांबाज हवलदार का किरदार निभा रहे हैं। बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने के चलते माना जा रहा है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी। अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि फिल्म फर्स्ट डे पर ये फिल्म 28 से 30 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। फिल्म को देख कर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे फैन्स के चेहरों पर अलग की रंगत देखने को मिल रही है। तो वहीं अक्षय की इस फिल्म को देख कर स्टार्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानें फिल्म को स्टार्स-सेलेब्स के अलावा पब्लिक रिव्यूज कैसे मिले:-

Live Blog

12:38 (IST)21 Mar 2019
ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है फिल्म 'केसरी'

फिल्म केसरी 12 सितंबर 1897 की ऐतिहासिक लड़ाई सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है। यहां एक आर्मी पोस्ट पर ब्रिटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात किए गए थे। इस दौरान 10 हजार अफगानियों ने अचानक उस पोस्ट पर हमला कर दिया था। ऐसे में सेना को हवलदार ईशर सिंह ने दिशा निर्देश देने और बाकी जवानों को कमांड देने की जिम्मेदारी ली थी। फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में हैं।

12:04 (IST)21 Mar 2019
मंजिदर सिरसा का ट्वीट, बोले- बहुत शानदार

बॉलीवुड अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को लेकर मंजिदर एस सिरसा ने ट्वीट किया। उन्होंने फिल्म को बहुत ही शानदार बताया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लोग अपने बच्चों को भी यह फिल्म दिखाने सिनेमाघरों में जरूर ले जाएं। उनके इस ट्वीट को करण जौहर ने भी रिट्वीट किया है।

10:58 (IST)21 Mar 2019
केसरी स्टार अक्षय कुमार का ट्वीट- होली के साथ नवरोज की भी दी बधाई

केसरी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ट्वीट को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'होली आपके जीवन में और अधिक रंग भर दे। आप सभी को होली और नवरोज मुबारक की शुभकामनाएं।'

10:11 (IST)21 Mar 2019
स्पीचलेस फिल्म है, रोंगटे खड़े हो जाएंगे: निशांत भूसे

निशांत भूसे ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। इस फिल्म से जवानों को शानदार ट्रिब्यूट दिया गया है। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की कहानी शानदार है। इस देखने के बाद रोंगटे खड़ हो जाएंगे। यह स्पीचलेस फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार ने शानदार काम किया है। 'केसरी' (Kesari) की स्क्रीनप्ले और डायलॉग काफी दमदार है।

09:44 (IST)21 Mar 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श केसरी को दिए चार स्टार

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म 'केसरी' को जबरदस्त बताते हुए 5 में से 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की है और कहा कि यह फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म में से एक है। तरण आदर्श ने फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह की भी जमकर तारीफ की है।

09:03 (IST)21 Mar 2019
पहले दिन 10-12 करोड़ कमाएगी केसरी: KRK

स्वंयभू फिल्म समीक्षा कमाल राशिद खान (KRK) ने ट्वीट कहा है कि केसरी उनके हिसाब से पहले दिन 10 से 12 करोड़ का बिजनेस करेगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि Ormax के मुताबिक फिल्म 21 करोड़ कमाएगी जबकि सुपर सिनेमा का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 28 से 30 करोड़ का कारोबार कर लेगी।