बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने कुल 133 करोड़ रुपए की कमाई की। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह अक्षय कुमार की 8वीं फिल्म है। खुले में शौच जैसे मुद्दे पर बनी यह फिल्म ड्रामा और इमोशन के साथ एक कड़क संदेश देने में कामयाब रही। बहुत से लोगों ने इस फिल्म को देखा होगा लेकिन इसमें हुई गलतियों पर आपकी नजर नहीं हो गई होगी। चलिए कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं उन 5 सीन के बारे में जिसमें बड़ी गलती हुई है।
1. इंटरवल होने से पहले दिखाया जाता है कि भूमि अक्षय को छोड़कर अपने मायके ट्रेन से चली जाती हैं। जब दोनों ही आस-पास के गांव के रहने वाले हैं तो उसके लिए उन्हें ट्रेन से जाने की भला क्या जरुरत थी।

2. लठमार होली के दौरान भूमि अक्षय के बाएं हाथ पर लठ मारती हैं। लेकिन होली खेलने के बाद यही चोट अक्षय के बाएं हाथ से हटकर दाएं हाथ में दिखाई जाती है जिसपर कि एक्ट्रेस डिटॉल लगाती हैं।
3. फिल्म के एक सीन में जब अक्षय भूमि का पीछा करते हैं तो वो उनकी एक दोस्त से टाइम पूछते हैं और खुद कानों पर हाथ रखकर मोबाइल पर बात करने का नाटक करते हैं। एक्टर में हाथ में मोबाइल नहीं है इस बात को एक्ट्रेस नहीं समझ पाई लेकिन जिसने फिल्म देखी वो दर्शक समझ गया।

4.- फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया था कि अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर से मिलने के लिए दिन में दीवार लांघते हैं जबकि फिल्म में इसी सीन को रात में दिखाया जाता है।

5.- अक्षय कुमार शौचालय में हुए घोटाले के लिए एक अधिकारी से मिलने के लिए सीढ़ियां चढ़ते हैं तो उनके हाथ में कोई फाइल नहीं होती है जबकि अगले ही पल उनके हाथों में फाइल दिखाई जाती है। आखिर एक सेकेंड में उनके हाथों में फाइल का आना किसी चमत्कार से कम नहीं है।


