देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है। पीएम मोदी, गृह मंत्री समेत तमाम नेताओं समेत बड़ी संख्या में आम लोगों ने अपने प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया भी है। इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ट्वीट किया तो लोग उन्हें सवाल पूछने लगे!
अक्षय कुमार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर किया ट्वीट
अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने के बाद अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से, शान से हर घर तिरंगा लहराने का वक्त आ गया है।” वहीं अभिनेता अजय देवगन ने भी ट्वीट कर लिखा कि “आजादी के अमृत महोत्सव पर सब कहेंगे गर्व से – झंडा ऊंचा रहे हमारा!” दोनों अभिनेता के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अजय देवगन के ट्वीट पर काविश अजीज लेनिन ने लिखा कि ‘भक्ति करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है आपका तो हक है सरकारी फरमान पर काम करना है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम विमल बेचो, देशभक्ति मत दिखाओ, हर घर जुबां केसरी।’ गौरव मित्तल ने लिखा कि ‘महंगाई, पेट्रोल, डीजल पर भी कुछ बोलोगे या कुछ ED का लफड़ा है।’
अक्षय कुमार के ट्वीट पर उज्जवल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के सपोर्टर हैं वो देशभक्त हो ही नहीं सकते! उन लोगों से मेरा आग्रह है कि वो अपने DP पर तिरंगा की जगह मोदी जी का फोटो लगाएं! तिरंगा वाला DP केवल देशभक्तों के लिए छोड़ दें!’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देख रहे हो बिनोद! कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है।’
वहीं सांसद रवि किशन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाकर ट्वीट किया कि “हर मन तिरंगा-हर घर तिरंगा” हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्त देशवासियों से 2 से 15 अगस्त तक अपने Social Media Profile में तिरंगा लगाने का आह्वान किया,हम सभी इसमें सहभागी हों।