टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक वक्त पर बॉलीवुड का पावर पैक्ड कपल माना जाता था। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और वह अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त हो गए। इसके बाद दिशा को अक्सर एक शख्स के साथ देखा जाता था जो कथित तौर पर उनके बॉयफ्रेंड थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टाइगर और दिशा दोबारा साथ आ गए हैं। इसका अंदाजा दोनों की होली मस्ती को देखकर लगाया जा रहा है। इसी बीच फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने टाइगर को ऐसी सलाह दी है, जिससे लोगों को एक और हिंट मिल गया है।
26 मार्च को दोपहर में अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था। जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर सब थे। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया का अलग अंदाज देखने को मिला। इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अक्षय, टाइगर को हिंट देते नजर आ रहे हैं।
अक्षय वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “मैं टाइगर से ये कहना चाहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो।” एक्टर की बात सुनकर सभी हंसने लगे। फिर अक्षय ने जाकर टाइगर को गले लगाया। इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं। इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि अब टाइगर और दिशा एक साथ हैं और अक्षय उन्हें हमेशा साथ रहने के लिए कह रहे हैं।
होली पर भी की थी मस्ती
होली वाले दिन दिशा पाटनी ने अक्षय और टाइगर ने साथ में खूब मस्ती की थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। तीनों ने रील भी बनाई थी, जिसमें टाइगर और अक्षय ने मिलकर दिशा पर येलो कलर डाला था। इस रील को देखकर ही उनके फैंस काफी खुश हो गए थे और अब अक्षय का वीडियो देख उनका शक यकीन में बदल रहा है।