Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जितने सक्सेसफुल हैं, उतनी ही कॉन्ट्रोवर्शियल उनकी लव और अफेयर लाइफ भी रही है। अक्षय ने कई सारी एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम किया। इनमें रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय का काफी नाम जुड़ा था। रवीना टंडन औऱ शिल्पा दोनों ने ही अक्षय पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेसेस को धोखा दिया है और चीट की है।

वहीं जब अक्षय कुमार की लाइफ में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आईं तो अक्षय को उनसे सच्ची मोहब्बत हो गई। जिसके बाद उन्होंने ट्विंकल से शादी रचाई और  अब ट्विंकल और अक्षय के दो बच्चे भी हैं। अक्षय कुमार के अफेयर्स की बातें आज भी होती हैं। ऐसे में शो आपकी अदालत में जब अक्षय कुमार हाजिर हुए थे, तो रजत शर्मा ने उनसे काफी सारे सीधे सवाल किए थे। उन सवालों का अक्षय ने भी डट कर सामना किया था और सब सच सच कहा था। शो में अक्षय कुमार से जब सवाल पूछा गया कि उनका शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन से अफेयर था तो अक्षय ने भी बेधड़ जवाब दिया।

अक्षय ने बताया कि उन्हें पहला प्यार स्कूल में टीचर से हुआ था। अक्षय ने कहा- ‘मेरे बाजू में एक लड़का बैठा था उसे मैंनै कहा था कि ये टीचर मुझे बहुत पसंद है औऱ मैं इनसे शादी करना चाहता हूं। मैं उस वक्त 7 या 8 साल का था। फिर मैें इंडस्ट्री में आया, मैं गर्म खून वाला व्यक्ति हूं तो हां, मेरे चर्चे इंडस्ट्री में भी शुरू हुए।’

अक्षय के सामने जब रवीना टंडन का नाम लिया गया, कि रवीना का आपके साथ नाम जुड़ा तो उन्होंने कहा- जी बिलकुल। शिल्पा शेट्टी के साथ भी आपका नाम जुड़ा? इस पर भी अक्षय ने हामी भरी। अक्षय ने आग कहा कि ‘अब मैं शादीशुदा मर्द हूं मेरे दो बच्चे हैं। मैं बहुत खुश हूं। हर इंसान में ऐसे बदलाव आना ही चाहिए, अच्छी बातों के लिए। मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। बदलना बहुत जरूरी होता है।’