थियेटर्स में पिक्चर शुरू होने से पहले अक्षय कुमार का एक एड आता है, जिसमें वो सिगरेट पी रहे नंदू नाम के एक शख्स को टोकते हैं, 6 साल से सिनेमाघरों में चल रहे इस एड को अब नहीं दिखाया जाएगा। ये एड एंटी-स्मोकिंग के साथ सैनिटरी नैपकिन को लेकर बनाया गया था। जिसमें एक्टर अक्षय कुमार अस्पताल के बाहर फू-फू करने वाले नंदू को स्मोकिंग करने से मना करते हैं। वो नंदू को समझाते हैं कि सिगरेट के पैसे बचाकर वो सैनिटरी नैपकिन खरीदकर वाइफ को माहवारी के दौरान गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से होने वाली बीमारियों से बचा सकते हैं। हर फिल्म शुरू होने से पहले ये एड जरूर आता था मगर अब आपको ये एड नहीं दिखाई देगा, चलिए इसका कारण बताते हैं।
दरअसल सेंसर बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है। सीबीएफसी यानी कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस एड को हटाने का फैसला लिया है। इस एड में अक्षय कुमार के साथ एक्टर अजय पाल नजर आते थे जिन्होंने नंदू की भूमिका निभाई थी। अजय पाल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी नजर आए थे।
नंदू की फू-फू पर सेंसर बोर्ड का बड़ा फैसला
अक्षय कुमार का यह एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन खूब चर्चा में रहता था। इस एड में अक्षय नंदू को समझाते दिखते थे कि हीरोगिरी फू फू करने में नहीं है।
सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे हैं मजे
ये फैसला सामने आने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स कह रहे हैं, ‘एक युग की समाप्ति।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘बस इसे ही देखने तो थिएटर जाता था, वो भी हटा लिया।’
कब शुरू हुआ था ये एड
ये एड 6 साल पहले शुरू हुआ था, जब अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। ये विज्ञापन अक्षय कुमार को इसलिए भी मिला था क्योंकि अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन में काम किया था, जो उसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी।