बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में उन्होंने औरंगजेब की नेगेटिव भूमिका प्ले की है। इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है। ‘छावा’ के जरिए उन्होंने उस सफलता का स्वाद चखा, जो उन्हें 27 साल के करियर में चखने के लिए नहीं मिला था। फिल्म के जरिए उन्होंने जिस ठहराव के साथ स्क्रीन पर जादू बिखेरा वो कमाल का था। इसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इन चर्चाओं के बीच उनकी एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने 49 साल की उम्र में सिंगल रहने की वजह साथ ही शादी, पत्नी और बच्चों को लेकर बात की है। वो कहते हैं कि आज उनके पास कोई देखभाल करने वाला नहीं है।
दरअसल, अक्षय खन्ना ने 36 साल की उम्र में बॉलीवुड हंगामा से अपनी शादी और बच्चों को लेकर बात की थी। इसमें उन्होंने अपनी अकेले की जिंदगी के बारे में बताया था और इसे शानदार और हसीन बताया था। वायरल वीडियो में अक्षय जिक्र करते हैं कि उनसे अक्सर लोग सवाल करते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की? इस सवाल पर एक्टर गुस्सा निकालते हैं और कहते हैं, ‘जो लोग मेरा मुझे जानते नहीं हैं और वो ऐसे सवाल करते हैं तो मुझे बड़ा इरिटेटिंग सा लगता है। ऐसे में एक बार मैंने इस सवाल को टालने के लिए बोल दिया कि सलमान खान जब सलमान खान शादी करेंगे तो इसके बाद मैं करूंगा।’
शादी को लेकर क्या बोले थे अक्षय खन्ना?
शादी के सवाल पर वो आगे कहते हैं, ‘सलमान खान मुझसे बड़े हैं। पहले उनसे पूछो। मेरे सीनियर हैं। इंडस्ट्री में बहुत से स्टार हैं, जिन्होंने शादी नहीं की है। ये बड़ा इश्यू नहीं है। मेरी लाइफ है मुझे छोड़ दो। मैंने टालने के लिए बोला कि सलमान खान जब शादी कर लेंगे तो उसके बाद मैं भी कर लूंगा। अब अगर मैं इस सवाल को सीरियस लूं तो ये इरिटेटिंग बन जाता है। मैंने सिर्फ के जोक मारा।’
शादी, पत्नी और बच्चों को लेकर अक्षय खन्ना आगे कहते हैं, ‘देखो मैं अपनी जिंदगी में जिम्मेदारियां पसंद नहीं करता हूं। मैं बहुत ही चिंता मुक्त लाइफ को जीना पसंद करता हूं। मुझे नहीं पसंद कि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी है। बच्चों के होने से बड़ी और कोई जिम्मेदारी हो ही नहीं। पत्नी के लिए जिम्मेदार होने से बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। परिवार के लिए एक अल्टिमेट लेवल की जिम्मेदारी होती है और मैं ऐसी जिम्मेदारी नहीं चाहता। मैं अकेला हूं और खुश हूं। कोई जिम्मेदारी नहीं है। कोई देखभाल के लिए नहीं है, कोई चिंता करने के लिए नहीं हैं। मुझे एक शानदार और ब्रिलियंट जिंदगी मिली है। मैं इसे क्यों बर्बाद करूं। आगे जाकर अगर मुझे लगेगा कि शादी कर लेना चाहिए तो कर लूंगा। अगर कोई खूबसूरत और सही महिला मिल जाएगी और मैं उसके प्यार पड़ जाता हूं तो शादी के बारे में सोचूंगा। मेरी लाइफ को क्यों बर्बाद करना चाहते हैं आप लोग।’
अक्षय अंत में कहते हैं, ‘मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं है और मैं अपनी जिंदगी को बहुत ही शानदार तरीके से जी रहा हूं। अपने लिए जी रहा हूं। मैं इसे क्यों चेंज करूं। बढ़िया जीवन है एकदम शानदार।’
इन अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका अक्षय खन्ना का नाम
आपको बता दें कि अक्षय खन्ना, 80-90 के दशक के स्टार एक्टर विनोद खन्ना और गीतांजलि खन्ना के बेटे हैं। उनके माता-पिता दोनों का ही निधन हो चुका है। परिवार में उनके एक भाई राहुल खन्ना हैं। वो भी पेशे से एक एक्टर हैं। अक्षय अकेले रहते हैं। अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनका नाम कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। एक के साथ तो कहा जाता है कि शादी होते होते रह गई। वो कोई और नहीं बल्कि करिश्मा कपूर थीं। वहीं, उनका नाम ऐश्वर्या राय, श्रिया सरन, तारा शर्मा और उर्वशी शर्मा जैसी अदाकाराओं के साथ जुड़ चुका है।