बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं। फिल्म धुरंधर की सफलता ने उनके शानदार कमबैक की कहानी लिख दी है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की ही हो रही है।

अक्षय खन्ना फिल्म की रिलीज से पहले भी शांत स्वभाव के थे और अभी भी लाइमलाइट से दूर, सुकून से रह रहे हैं। वे अपनी अलीबाग वाली हवेली में रह रहे हैं और हाल ही में उन्होंने वहां वास्तु शांति हवन करवाया। यह पूजा पंडित शिवम गुरुजी ने कराई और हवन की तस्वीरें तथा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अभिनेता अक्षय खन्ना के घर में वास्तु पूजा कराने का अवसर मिला। उनका शांत स्वभाव और सकारात्मक ऊर्जा ने बहुत अच्छा अनुभव दिया।”

कौन हैं धुरंधर के बड़े साहब जिससे होगी रणवीर सिंह की भिड़ंत, रिलीज़ से पहले खुला पार्ट 2 का राज़?

धुरंधर की बात करें तो अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान के ल्यारी का किंग है। अपने शानदार अभिनय से अक्षय खन्ना ने दर्शकों को प्रभावित किया है।

Dhurandhar: रहमान डकैत पर वायरल रील्स पर फूटा आचार्य प्रशांत का गुस्सा: हम 26/11 करने वालों को…