करण जौहर के चैट शो ‘Koffee with Karan’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कोरोना महामारी के बाद पूरे तीन साल बाद इसका सातवां सीजन आया है। शो के दो एपिसोड एयर हो चुके हैं, अब तीसरे एपिसोड का फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के साथ आने वाले हैं। इसका प्रोमो आ चुका है, जिसमें अक्षय समांथा के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘ऊ अंटावा’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे तमाम लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अक्षय कुमार की खिंचाई कर रहे हैं। ट्रोलर्स को अक्षय और समांथा की केमिस्ट्री पसंद नहीं आ रही है।

ट्रोलर्स का कहना है कि वो समांथा के साथ अच्छे नहीं लग रहे हैं और उनके डांस को भी घटिया बता रहे हैं। वहीं अक्षय के फैंस का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड या साउथ में समांथा के साथ आइटम सॉन्ग करने चाहिए। फैंस का कहना है कि दोनों को एक साथ देखना काफी रोमांचक होगा।

समांथा को भी ट्रोल करने लगे लोग:

बता दें कि केवल अक्षय ही नहीं यूजर्स ने समांथा को भी ट्रोल किया है। प्रोमो में दिखाया गया कि अक्षय एक्ट्रेस को गोद में लेकर काउच तक गए। जिसपर ट्रोलर्स का कहना है कि समांथा तलाक के बाद बेहद खुल गई है। लेकिन एक्ट्रेस के फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए बेताब हैं और शो के होस्ट करण जौहर ने भी वादा किया है कि ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसमें ढेर सारी मस्ती और हंसी का माहौल बनने वाला है।

हालांकि प्रोमो में देखा गया कि समांथा, करण जौहर पर मजाक में कटाक्ष करते हुए कहती हैं वो ही सभी दुखी शादियों का कारण हैं। जिसपर अक्षय कुमार खुश होकर कहते हैं कि उन्हें अब पार्टनर मिल गया है और वो दोनों करण जौहर के मजे लेने वाले हैं। इसके बाद दोनों के बीच रेपिड फायर राउंड होता है, जिसमें एक्टर्स ढेर सारी मस्ती करते दिखे। बता दें कि अक्षय और समांथा का ये एपिसोड 21 जुलाई यानी आज डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है।