Bhojpuri Movie Rudra Shakti: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है और इस महीने में अगर उन्हें महादेव से जुड़े गाने और फिल्में मिल जाए, तो वह उनके लिए किसी खजाने से कम नहीं है। अभी तक सोशल मीडिया पर शिव से जुड़े कई हिंदी और भोजपुरी गाने देखने को मिल चुके हैं, जिनमें से कुछ पुराने तो कुछ नए थे। इन सांग्स ने हर जगह खूब धूम मचाई और अब भोजपुरी सिनेमा फिल्म लवर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है।

सावन के महीने में अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की मूवी ‘रुद्र-शक्ति’ रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका फैंस भी बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में दर्शकों को महादेव की भक्ति, एक्शन और रोमांस का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि यह मूवी कब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

‘पैसे के लिए भीख मांगनी पड़ती है’, पाकिस्तानी इंडस्ट्री पर फूटा पाक एक्टर्स का गुस्सा, बोले- लेट पेमेंट तो इस इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड है

कब रिलीज होगी ‘रुद्र-शक्ति’

निशांत एस शेखर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ को लेकर दर्शकों के बीच में अलग ही उत्साह है। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया। इस मूवी में शिव भक्त रुद्र यानी विक्रांत सिंह और शक्ति यानी अक्षरा सिंह की कहानी देखने को मिलने वाली है। इस मूवी में प्रेम, बलिदान, संघर्ष और आस्था की अनोखी कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म की प्रस्तुति बिभूति एंटरटेनमेंट ने की है। वहीं, इसके निर्माता सीबी सिंह हैं।

फिल्म में दिखाई देगी महादेव की भक्ति

‘रुद्र शक्ति’ नाम से ही जाहिर है कि इस मूवी में महादेव की भक्ति जमकर देखने को मिलने वाली है। ऐसे में सावन का महीना और शिव भक्त के लिए यह बेहद खास होगी। इसकी शूटिंग भी बनारस की गलियों, घाटों और मंदिरों में हुई है, जो शिव भक्तों को और जोड़ेगी। अपनी मूवी के बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह ने बताया था कि इस फिल्म में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सशक्त सामाजिक और आध्यात्मिक मैसेज भी है। बता दें कि यह मूवी कल यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सलमान खान ने बेचा अपना बांद्रा वाला अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ में हुई डील