भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का रिश्ता और ब्रेकअप जगजाहिर है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप बुरे मोड़ पर हुआ था। काफी विवाद खड़ा हो गया था। कभी एक-दूसरे के प्यार में पागल आज दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख तक नहीं भाते। दोनों भले ही अलग हैं विवाद खत्म हो चुका है लेकिन, एक-दूसरे पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में शुभांकर मिश्रा के इंटरव्यू में पवन सिंह ने कहा था कि अक्षरा सिंह उनकी वजह से गा रही हैं। अब उनके इस बयान पर अक्षरा सिंह ने रिएक्शन दिया और पवन से दोबारा मुलाकात को लेकर कहा कि उनको थूककर चाटने की आदत नहीं है।

दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ‘का हाल बा’ के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया। इसी दौरान उनसे पवन सिंह के उस बयान का जिक्र किया गया। पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह से पूछा गया, ‘वह (पवन सिंह) कहते हैं कि उनकी वजह से गाना गा रही हो।’ इसके जवाब में अक्षरा सिंह ने कहा, ‘अब इस पर क्या बोलें? अब तो इस पर हंसी आती है। चलिए कोई बात नहीं अगर ये बोलकर लोगों को खुशी मिलती है मजा आता है तो बोल लेने दीजिए।’

पवन सिंह से दोबारा मुलाकात पर क्या बोलीं अक्षरा सिंह?

इसके साथ ही अक्षरा सिंह से ब्रेकअप और पवन सिंह से दोबारा मुलाकात को लेकर सवाल किया गया, ‘उसके बाद कभी दोबारा मुलाकात हुई थी?’ इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने तेवर देखाते हुए जवाब दिया और कहा, ‘अक्षरा सिंह नाम है मेरा, एक बार जहां थूक दिया वहां चाट नहीं सकती हूं मैं। पलटकर नहीं देख सकती हूं मैं। ये मेरा अंदाज है रहने का, जीवन जीने का और रही बात काम की तो काम के लिए ईश्वर की कृपा से मैं झुक नहीं सकती। गलत के आगे झुक ही नहीं सकती। मरना पसंद करूंगी लेकिन, मैं झुक नहीं सकती। जहां जो गलत है वहां वो है। ऐसी हूं मैं और इसी मिजाज से जीती हूं। मुझे लगता है कि इसकी वजह से मेरे काम में भी मुझे बहुत नुकसान होता है।’

MMS पर बोलीं अक्षरा सिंह

इसके साथ ही इस इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने अपने फेक एमएमएस वायरल को लेकर कहा, ‘ये जानबूझकर किया जाता है। पिछले कई साल से लगातार हो रहा है। एक टाइम आता है जब आप उतने अफेक्टेड नहीं होते। जब आपके साथ कोई चीज बैक टू बैक की जाएगी तो आप शून्य हो जाएंगे। फिर आप माथा पर पत्थर भी लाकर फेंक दोगे तो मुझे कुछ नहीं होगा। पहले फर्क पड़ता था अब नहीं पड़ता है।’ हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन, उनकी इस बात को फैंस पवन सिंह से जोड़ रहे हैं। क्योंकि अक्षरा सिंह से बात पवन सिंह के अक्षरा को लेकर दिए एक स्टेटमेंट को लेकर हुई थी।

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे। बताया जाता है कि भोजपुरी एक्ट्रेस पवन के साथ लिव इन में रहती थीं। दोनों भले ही लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन, उनके ब्रेकअप का अंत बुरे मोड़ पर हुआ था। अक्षरा ने भोजपुरी पावरस्टार पर जान से मारने, करियर बर्बाद करने की धमकी से मारपीट-गाली-गलौच तक के गंभीर आरोप लगाए थे।

‘सामने आओ कलेजा लेकर आई हूं…’, अक्षरा सिंह ने सरेआम दर्शकों को दी गाली, कहा- ‘हल्के में नहीं लेना, शेरनी हूं’