समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अखिलेश आजतक के टीवी शो ‘पंचायत आजतक’ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और घोषणा पत्र में किए वायदों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा अखिलेश यादव से जब राहुल कंवल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सुबह चार बजे उठ जाते हैं तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।

राहुल कंवल ने अखिलेश से पूछा, ‘योगी जी कहते हैं कि वे 4 बजे जागते हैं और देर रात ग्यारह या साढ़े ग्यारह बजे तक काम करते हैं। उनकी तुलना में कहा जाता है कि अखिलेश यादव इतनी मेहनत नहीं करते हैं। मतलब जो एक मेहनती नेता चाहिए वैसे अखिलेश जी नहीं हैं।’ इसके जवाब में अखिलेश यादव कहते हैं, ‘आपको कैसे पता कि वो 4 बजे जागते हैं? ऐसे तो मेरे भी लोग कहते हैं कि मैं साढ़े तीन बजे जागता हूं।’

कितने बजे उठते हैं अखिलेश यादव? राहुल कंवल पूछते हैं, ‘आप साढ़े तीन बजे उठकर क्या करते हैं?’ अखिलेश यादव मजाकिया लहजे में कहते हैं, ‘यही तो मैं भी जानना चाहता हूं कि वो 4 बजे उठकर करते क्या हैं?’ राहुल कंवल कहते हैं, ‘योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि वो ध्यान करते हैं, योगा करते हैं।’ अखिलेश ने इसके जवाब में कहा था, ‘मैं भी यही सब करता हूं। भजन करता हूं।’ राहुल कंवल कहते हैं, ‘आपको एक गंभीर राजनेता होना चाहिए। पलंग पर लेटे-लेटे भजन करते हैं?’ अखिलेश इस पर बहुत तेज हंसने लगते हैं।

अखिलेश यादव कहते हैं, ‘अधिकारियों पर योगी सरकार में झूठे केस लगाए जा रहे हैं। एक आईपीएस अधिकारी को कहा गया कि तुम दूसरे कैडर के हो अगर उत्तर प्रदेश में रहना है तो मोहम्मद आज़म खां साहब पर झूठे केस लगा दो। अब बताइए ऐसे कैसे सरकार चलेगी?’ अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि वह इस बार चुनाव किसी भी बड़ी पार्टी के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा था। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव की तारीफ की थी। ऐसे में उनके समाजवादी पार्टी के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।