पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गलत मुहावरा बोलने के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर पर यूजर्स उनकी खूब चुटकी ले रहे हैं। एक चुनावी सभा में योगी सरकार पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहावत बोलने की कोशिश की, जो गलत निकली। अखिलेश ने कहा कि, ‘न रहेगा सांप, न बजेगी बांसुरी…।’ इस मुहावरे के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इससे पहले एक चुनावी सभा में जनता को संबोधित गृह मंत्री अमित शाह की भी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा था, ’12वीं पास करने के बाद जो इंटर में एडमिशन लेगा उसे हमारी सरकार लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी।’ उनका इस बयान का लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया। अब अखिलेश के मुहावरे के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लग गई है।
अखिलेश के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। दिनेश बेलवाल नाम के एक यूजर ने अमित शाह के बयान को याद करते हुए लिख डाला, ‘बारवीं के बाद इंटर इन्होंने किया था, न रहेगा #सांप ना बजेगी बांसुरी। सुमित प्रताप सिंह ने लिखा, ‘पिछत्तीस व बाहरवीं के बाद इंटर की सफलता से प्रेरित हो उन्होंने ‘न रहेगा सांप, न बजेगी बांसुरी’ कहावत ईजाद कर मोर्चा संभाला है।’ आनंद मोहन पाठक ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में मुहावरे इस तरह पढ़ाए जाते हैं अक्लेस जी टीपू भैया से सुनिए वाह वाह ना रहेगा सांप न बजेगी बांसुरी’।
इट्स आफत नाम की एक यूजर ने अखिलेश के मुहावरे की जमकर धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने लिखा, मैं हिंदी में एक नंबर से फेल हो गई थी वह भी मुहावरे की वजह से मुझे आज तक नहीं पता चला सही मुहावरा क्या है? जैसे की कल हिंदी के प्रखंड विद्वान पूर्व मुख्यमंत्री जी ने बताया “न रहेगा सांप और न बजेगी बांसुरी”जो की सही हैं। और मैं लिख कर आई थी ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी।’
अरुण बाजपेयी राजन ने लिखा, ‘अखिलेश यादव ने नई कहावत लॉन्च की ..”न रहेगा सांप .. न बजेगी बांसुरी।’ वहीं धर्मेंद्र जयसवाल ने लिखा, आस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी ने अखिलेश से अपनी डिग्री वापस मांगी ,न रहेगा सांप न बजेगी बांसुरी।’
अखिलेश की तरह अन्य नेताओं के भी इस तरह के बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। सभा को संबोधित करते हुए केवल अखिलेश ही नहीं कई नेताओं की जुबान फिसली है। जिनमें से सपा गठबंधन में शामिल होने वाले ओमप्रकाश राजभर भी एक हैं। उन्होंने भी एक सभा में कहा कि ‘अब हम लोग समाजवादी पार्टी की विदाई करके ही मानेंगे’। इस बयान पर उनपर कई मीम्स भी बने।