नंदमुरी बालकृष्ण अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। 12 दिसंबर 2025 को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंडा 2 को सिनेमाघरों में उतारा गया। तेलुगु सिनेमा की इस मेगा एक्शन मूवी को लेकर शुरुआत से काफी ज्यादा बज देखने को मिला। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद फैंस लगातार थिएटर्स का रुख फिल्म देखने के लिए कर रहे हैं। इस बीच लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मूवी देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिनेमा लवर्स मूवीज देखने के बाद रिव्यू भी साझा करते हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि अखंडा 2 को देखने के बाद दर्शकों ने क्या कुछ कहा है?

एक्स पर यूजर्स का कहना है कि अखंडा 2 की ओपनिंग दमदार है और उसे देखने के बाद थिएटर्स में तालियों और सीटियों की आवाज थमती नहीं है। एक यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा कि बालकृष्ण की स्क्रीन प्रेजेंस इस बार और ज्यादा दमदार है।

इसके अलावा, ज्यादातर यूजर्स ने मूवी को रोंगटे खड़े करने वाली बताया है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि एक्शन और कोरियोग्राफी इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार है। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘मैं फिल्म को 5 में से 4 की रेटिंग देती हूं। यह नेक्स्ट लेवल की फिल्म है।’ वहीं, एक यूजर ने फिल्म को एक बार देखने लायक बताया है।

इतना साफ है कि फिल्म के लिए प्रशंसक नंदामुरी बालकृष्ण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फलि्म से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। इसमें से एक उनके कटआउट पर माला चढ़ाने की तस्वीरें भी शामिल हैं।

अखंडा 2 की आईएमडीबी रेटिंग

डायरेक्टर बोयापति श्रीनु की फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 5.5 की रेटिंग दी गई है। हालांकि, बिग स्टारर मूवी के लिहाज से यह रेटिंग थोड़ी कम जरूर लगती है, लेकिन दर्शकों ने शुरुआती प्रतिक्रियाओं में फिल्म को देखने लायक जरूर बताया है।

यह भी पढ़ें: Rajinikanth Birthday Special: ‘थलाइवा’ एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी फीस, जितने में बन सकती है बिग बजट मूवी