Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। आकाश और श्लोका आज यानी 9 मार्च को सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि आकाश अंबानी की शादी का ये जश्न करीब 3 दिन तक चलेगा। इस बीच शादी में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर आकाश-श्लोका की शादी के उत्सव की कई सारी वीडियोज वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर आकाश-श्लोका की तस्वीरें और शादी के समारोह की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें श्लोका को चुन्नी चढ़ाई जा रही है। इस रस्म को करते हुए श्लोका की फ्रेंड्स डांस भी करती दिखती हैं।

वीडियो में दिख रहा है- श्लोका स्टेज पर शानदार काउच में सज-धज कर बैठी होती हैं। वहीं श्लोका की सहेलियां भारी कामदार चुन्नी लेकर स्टेज पर आती हैं और उनके सिर पर ओढ़ाती हैं। इसके बाद अनुष्का शर्मा की फिल्म का एक गाना बजता है-‘दिन शगना दा चढ़ेया…।’ इस गाने पर श्लोका की सहेलियां दिल खोलकर डांस करने लगती हैं, देखें वीडियो:-

आकाश-श्लोका की शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर अंबानी और मेहता परिवार तो एक्साइटेड लग ही रहा है। वहीं इस शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर भी काफी हो रहे हैं। ऐसे में शादी से जुड़े समारोह की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। आकाश-श्लोका की शादी के मौके पर जियो वर्ल्ड सेंटर और अंबानी निवास एंटीलिया दुल्हन की तरह सज गया है। खबर है कि आकाश की बारात श्लोका के पास दोपहर 3.30 पर पहुंचेगी। बारात सीधा जियो वर्ल्ड सेंटर जाएगी, जिसके बाद शादी की रस्में शुरू होंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)