बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में पूजा भट्ट, अकांक्षा पुरी, मनीष रानी, जैह हदीद, आलिया सिद्दीकी, अविनाश सचदेव सहित अन्य कंटेस्टेंट हैं। लेबनान के मॉडल जैद हदीद भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

शो को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट सामने आते रहते हैं। इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। हाल ही में मिड एविक्शन में आलिया सिद्दीकी घर से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा कई लव एंगल भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जद और आकांक्षा की जोड़ी को लेकर भी चर्चा हो रही है।

अब हाल ही में आकांक्षा पुरी ने ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की है। आकांक्षा पुरी ने जैद हदीद को बताया कि वह रिलेशनशिप में आने से क्यों डरती हैं।

आकांक्षा ने पारस संग अपने ब्रेकअप को लेकर की बात

आकांक्षा ने जैद संग बात करते हुए बताया कि “मैंने आपको बताया था कि इस शो में मेरा एक अतीत था। मैं पार्टिसिपेट नहीं किया था, कोई और था जिसके साथ मैं उस समय थी और हम कभी अलग नहीं हुए। जब वह शो में आया तो पहले दिन से ही उसे कोई पसंद आने लगा, हमने कभी इसे बंद नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसी बातें थीं, जो उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए, मेरा अनादर करने के लिए कही थीं और बहुत सी ऐसी बातें थीं जो उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कही थीं जो वास्तव में अच्छी नहीं थीं। उस दिन के बाद से आज तक मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रही क्योंकि मुझे इससे डर लगता है।” आकांक्षा ने यह भी कहा कि वह इसके बाद रियलिटी शो में रोमांटिक भूमिका निभाने को लेकर घबरा गई हैं।

पारस ने आकांक्षा पर लगाए थे आरोप

बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान में सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड में पारस ने आकांक्षा पर यह कहते हुए भी हमला बोला था कि वह उन पर धोखा देने के झूठे आरोप लगा रही हैं, और उनके शो में आने से पहले ही उनका रिश्ता लगभग खत्म हो चुका था। इसके बाद पारस ने घर से निकलने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैंने बिग बॉस शो में भी कहा है कि अगर आकांक्षा मुझसे प्यार करती तो उसे ये मीडिया के सामने साबित करने की क्या जरुरत थी। ये मेरी तरफ से काफी क्लियर है कि मैं उसके साथ अपना फ्यूचर नहीं देखता।’दोनों का ब्रेकअप बेहद विवादास्पद था और इसने सार्वजनिक रूप से काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।