बॉलीवुड की फेमस पर्सनैलिटी और एक्टर कबीर बेदी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की और अभिनय का लोह मनवाने में सफल रहे हैं। लेकिन, वो अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने सबको तब हैरान कर दिया जब चौथी शादी का ऐलान किया। ऐसे में अब एक बार फिर से उनकी चौथी शादी चर्चा में हैं। इसकी वजह टीवी की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की पोस्ट है। उन्होंने उनकी शादी की तस्वीरों को शेयर कर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद लोग कंफ्यूज हैं कि उनकी तारीफ है या फिर तंज। चलिए बताते हैं उस पोस्ट के बारे में।

दरअसल, कबीर बेदी अब 79 साल के हो चुके हैं और उन्होंने 70 साल की उम्र में परवीन दुसांज के साथ चौथी शादी रचाई थी। ऐसे में इसी शादी की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर की। इसे साझा करने के साथ ही अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, ‘वाव…ये चीज मुझे मोटिवेट रखती है, मतलब प्यार ढूंढने का अभी भी स्कोप है, हम इतने भी लेट नहीं हुए हैं।’ सबसे दिलचस्प बात ये है कि आकांक्षा ने कपल को बधाई तक दे डाली है। जबकि इस कपल की शादी को 9 साल का वक्त हो चुका है। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी।

पारस छाबड़ा को डेट और विदेश मॉडल को टीवी पर किया था किस

अब आकांक्षा पुरी की इसी पोस्ट के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। आपको बता दें कि वह 37 साल की हैं और अभी तक सिंगल हैं लेकिन, उनकी निजी लाइफ भी कबीर की तरह काफी सुर्खियों में रही है। वह पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं। वहीं, ‘बिग बॉस’ में दुबई के मॉडल जैद संग उनका लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था।

खेसारी लाल संग रही लिंकअप की खबरें

इतना ही नहीं, वह भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर रही हैं। ऐसे में खेसारी लाल संग उनकी केमिस्ट्री काफी वायरल है। उनके म्यूजिक वीडियो से लेकर वर्कआउट वीडियो तक मीडिया में छाए रहे हैं। अक्सर लोग कयास लगाते रहे हैं और इनके लिंकअप की खूब खबरें रही हैं। हालांकि, आकांक्षा पुरी, खेसारी लाल को अपना अच्छा दोस्त और खुद को सिंगल बताती हैं। अभिनेत्री को प्यार की तलाश है। उन्होंने एक इंटरव्यू में पार्टनर को लेकर बताया था कि वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो घर के अंदर के साथ ही घर के बाहर भी उनका हाथ पकड़ने में ना हिचकिचाए।

बहरहाल, अगर आकांक्षा पुरी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में वह नीलकमल सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई हैं। उनका भोजपुरी सॉन्ग ‘कमरिया राउंड करेगा’ रिलीज किया गया, जो कि खूब वायरल हुआ। नीलकमल सिंह से पहले एक्ट्रेस खेसारी लाल के साथ भोजपुरी फिल्म और कई गानों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, पवन सिंह के साथ भी एक्ट्रेस ने काम किया है। कौन हैं Jessica Hines? जिसके साथ आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप, कहा- ‘उनसे एक बेटा भी है’