Bigg Boss OTT: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन लगातार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इसी के साथ आलिया सिद्दीकी, पलक पुरसवानी और पुनीत सुपरस्टार के बाद अब हाल ही में आकांक्षा पुरी भी बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं। घर से बाहर आते ही आकांक्षा पुरी ने मीडिया से बात करते हुए जद हदीद से किसिंग विवाद पर खुलकर बात की।

एक्ट्रेस ने इसे महज एक टास्क बताया है। हालांकि जद के द्वारा आकांक्षा को बैड किसर कहे जाने पर आकांक्षा को काफी बुरा लगा है और उन्होंने जद पर निशाना साधा है।

दरअसल पिछले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 में अविनाश सचदेव ने आकांक्षा पुरी को जद हदीद को किस करने का टास्क दिया था और एक्ट्रेस ने ये टास्क पूरा भी किया था, लेकिन आकांक्षा और जद के किसिंग सीन पर खूब बवाल हुआ था। वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी दोनों की जमकर क्लास लगाई थी और जद को नॉमिनेट कर दिया था। जबकि आकांक्षा पहले से नॉमिनेट थी। अब इसी को लेकर आकांक्षा ने खुलकर बात की है।

किस विवाद पर क्या बोलीं आकांक्षा

बिग बॉस ओटीटी से एविक्ट होने के बाद आकांक्षा पुरी ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘उस दिन मैंने तीन टास्क किए। जिससे मेरी टीम जीत सके। मेरे लिए वो किस सिर्फ एक टास्क का हिस्सा थी। मैं उस दिन जद के अलावा कोई और भी होता तो उसे भी किस कर लेती। क्योंकि मुझे टास्क जीतना था। फिर चाहे पूजा भट्ट होतीं या फिर सायरस जी। मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। इसमें मेरा कुछ पर्सनल नहीं था। इसमें कोई भी फीलिंग्स शामिल नहीं थी।’

‘बैड किसर’ कमेंट पर भड़कीं आकांक्षा

वहीं आकांक्षा से जब जद हदीद के कमेंट के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं यह जानकर शॉक्ड रह गई थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह मेरे बारे में ऐसा कहेंगे। इसका मतलब हुआ कि वह मेरे सामने फेक बने हुए थे। ये सिर्फ एक टास्क के लिए किया गया। मेरे दिमाग में ये बात एकदम क्लियर थी की कि मुझे किस करना है और 30 सेकेंड होल्ड करके रखना है।’

आकांक्षा ने आगे कहा कि ‘लेकिन जद भावनाओं में बह गए। वो मुझे किस करने लगे। जबकि मैं ऐसा नहीं कर रही थी। क्योंकि मेरे मन में उसके लिए कोई फीलिंग्स नहीं थी। इस वजह से उन्हें यह कहना पड़ा कि मैं बैड किसर हूं। वैसे वो मेरा पार्टनर नहीं है कि मैं उसे किस करूंगी और न ही मुझे मेरे डायरेक्टर ने निर्देश दिया था कि मैं को-एक्टर को जोश के साथ किस करूं। वह यह नहीं समझ पाया कि यह मेरे लिए और यहां तक कि उसके लिए भी एक आसान-सा टास्क था लेकिन मेरे लिए मुश्किल था। ऐसा बोलकर वो खुद को बेवकूफ दिखा रहा है।’